
आसनसोल : उत्तर बंगाल में हाल ही में हुई भीषण बारिश और बाढ़ ने हजारों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगों के घर, फसलें और रोज़गार सब कुछ जलमग्न हो चुके हैं। ऐसी आपदा की घड़ी में जहाँ सरकार राहत कार्यों में जुटी है, वहीं समाज के विभिन्न वर्ग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य स्तर पर एक विशेष “सहयोग और सहायता अभियान” शुरू किया है, जिसके तहत नॉर्थ बंगाल के बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक और मानवीय सहायता एकत्र की जा रही है।
बृहस्पतिवार को आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों — कुल्टी बाजार, नुनिया मोड़, बाराकर रोड और रूपनारायणपुर बाज़ार — में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग राशि एकत्र की। स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर दान दिया।

विधायक अजय पोद्दार ने इस अवसर पर कहा, “उत्तर बंगाल के लोग आज भीषण संकट से जूझ रहे हैं। इस समय किसी भी राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर हमें इंसानियत के नाते एकजुट होकर उनकी मदद करनी चाहिए। यह केवल एक राहत अभियान नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है।” उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस मिशन में अपनी भूमिका निभाएगा और एकत्रित राशि सीधे पीड़ित परिवारों तक पहुँचाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को भी राहत वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता रखनी चाहिए, ताकि सहायता सही हाथों तक पहुँचे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जिन इलाकों में अब तक राहत सामग्री नहीं पहुँची है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर सहायता भेजी जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया। युवाओं की टीम ने राहगीरों से योगदान की अपील की, वहीं महिला मोर्चा की सदस्याओं ने स्थानीय बाजारों और कॉलोनियों में दान पेटियाँ रखीं। क्षेत्र के कई व्यवसायिक संगठनों और क्लबों ने भी इस अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। कुल्टी निवासी व्यापारी राजीव अग्रवाल ने कहा, “हम सभी इंसान हैं, और जब राज्य के किसी हिस्से में लोग मुसीबत में हों तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम मदद करें। विधायक जी का यह प्रयास प्रेरणादायक है।”
भाजपा के जिला नेतृत्व ने बताया कि यह चंदा अभियान केवल कुल्टी तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में आसनसोल, बाराबनी, सालानपुर और रानीगंज क्षेत्रों में भी इस अभियान का विस्तार किया जाएगा। भाजपा ने घोषणा की है कि एकत्रित राशि को पार्टी के प्रदेश कार्यालय के माध्यम से सीधे उत्तर बंगाल भेजा जाएगा, जहाँ राहत सामग्री खरीदकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित की जाएगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बाढ़ प्रभावित जिलों — जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कोचबिहार और कालिम्पोंग — में हज़ारों लोग अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। राज्य सरकार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल और समाजसेवी संगठन वहाँ भोजन, दवा और वस्त्र उपलब्ध कराने में जुटे हैं।
विधायक अजय पोद्दार ने अंत में कहा, “यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ खड़े होने का है। अगर हम सब मिलकर काम करें, तो कोई भी आपदा बड़ी नहीं रह जाती।” उन्होंने कुल्टी के नागरिकों से अपील की कि वे आगामी सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में खुलकर भाग लें और अपनी क्षमता अनुसार सहायता प्रदान करें।
कुल्टी क्षेत्र में भाजपा की इस मानवीय पहल ने एक सकारात्मक संदेश दिया है कि राजनीतिक सीमाओं से परे भी समाज सेवा का दायित्व निभाया जा सकता है। राहत राशि का यह अभियान अब “लोगों के दिलों को जोड़ने वाला आंदोलन” बनता जा रहा है, जिसने यह साबित कर दिया है कि कठिन समय में इंसानियत ही सबसे बड़ी ताकत होती है।














Users Today : 0
Users Yesterday : 22