
आसनसोल : आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने 09 अक्टूबर, 2025 को आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत एक विशेष अभियान चलाया और उक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टीम ने देर शाम आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर जांच के दौरान कालका छोर के पास दो यात्रियों को भारी बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूमते देखा। बैग की जांच करने पर काफी मात्रा में शराब मिला। संदिग्ध व्यक्ति वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा सके और उन्होंने स्वीकार किया कि शराब को किसी प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहे थे। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद गवाहों की उपस्थिति में जब्त शराब को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को जब्त सामान के साथ बाद में आसनसोल स्थित आरपीएफ चौकी ले जाया गया।

उक्त मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस/आसनसोल को सौंपा गया। आसनसोल मंडल ने तस्करी, प्रतिबंधित सामग्री और अनधिकृत शराब ट्रांसपोर्ट पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। यह अभियान सुरक्षित रेलवे वातावरण बनाए रखने और यात्रियों के हितों की रक्षा के निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है।















Users Today : 0
Users Yesterday : 22