
दुर्गापुर : पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में शुक्रवार रात उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब धोबीघाट इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली है बल्कि इसने पूरे शहर को दहला दिया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी का नाम दुर्गादास कर (64) है, जिसने अपनी पत्नी मुकुल कर (50) की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद वह खुद थाने गया और पुलिस के सामने शांत भाव से कहा— “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।” पुलिस ने जब उसके बताए अनुसार घर जाकर जांच की, तो मृतका खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली। कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे थे और शव के पास टूटा हुआ कांच भी मिला, जिससे हत्या में धारदार वस्तु के साथ कांच के टुकड़ों का भी प्रयोग किए जाने की आशंका है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि घटना के समय उनका बेटा घर पर मौजूद नहीं था। वह ट्यूशन पढ़ाने गया हुआ था और घर लौटने पर उसे इस भयावह दृश्य का सामना करना पड़ा। बेटे की चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कर परिवार पिछले लगभग 12 वर्षों से इस इलाके में रह रहा था। पड़ोसी काजल कर्मकार ने बताया कि “यह परिवार पढ़ा-लिखा और शांत स्वभाव का था। हमने कभी इनके घर से झगड़े की आवाज़ नहीं सुनी। ऐसी घटना की किसी को कल्पना भी नहीं थी।” उन्होंने कहा कि इस हादसे ने पूरे मोहल्ले को अंदर तक झकझोर दिया है।
पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में कुछ पारिवारिक विवादों के संकेत मिले हैं। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि संभवतः किसी घरेलू विवाद या मानसिक तनाव के कारण यह घटना हुई होगी।
पूर्व डीसी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि “आरोपी को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।” उन्होंने कहा कि हत्या में प्रयुक्त हथियार और घटनास्थल से मिले सबूतों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

इस निर्मम घटना के बाद क्षेत्र में भय और स्तब्धता का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शांत माने जाने वाले परिवार में इस तरह की वारदात ने सबको असहज कर दिया है। लोग अब तक यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
दुर्गापुर पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है और कहा है कि जांच पूरी होने पर हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल आरोपी का शांत और असामान्य व्यवहार पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है।














Users Today : 0
Users Yesterday : 22