
अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के बनबहाल फांड़ी अंतर्गत शीतलपुर गांव में एक सिविक वॉलेंटियर पर महिला से छेड़छाड़ और दंपति के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी सिविक वॉलेंटियर की पहचान नीलकंठ नंदी के रूप में हुई है, जो शीतलपुर गांव का ही निवासी है और वर्तमान में बनबहाल फांड़ी में कार्यरत था। घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शीतलपुर के एक दंपति ने शुक्रवार रात आरोपी नीलकंठ नंदी के खिलाफ बनबहाल फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी पिछले कुछ समय से महिला को लगातार परेशान कर रहा था। महिला ने शुरू में यह बात अपने पति से छिपाई, लेकिन जब छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने लगीं, तो उसने पति को सब कुछ बताया।

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से इस व्यवहार का विरोध किया, तो नीलकंठ नंदी गुस्से में उनके घर आ धमका। वह लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और दोनों पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्नी ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका ब्लाउज फाड़ दिया और गालियाँ देते हुए धमकी दी कि “पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
घटना के बाद दंपति ने भयभीत होकर तुरंत फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी रात आरोपी सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की तीखी निंदा की है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति को कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व दिया गया है, वही अगर अपराधी की तरह व्यवहार करे, तो आम जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा। कई ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

वहीं, अंडाल थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित दंपति के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के खिलाफ पहले भी किसी प्रकार की शिकायत दर्ज की गई थी।
इस घटना के बाद से शीतलपुर गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि सिविक वॉलेंटियर जैसी जिम्मेदार भूमिका में नियुक्त व्यक्ति से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी। फिलहाल, आरोपी नीलकंठ नंदी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और ऐसे लोगों को सख्त सजा दी जाए जो वर्दी की आड़ में कानून का मज़ाक उड़ाते हैं।














Users Today : 0
Users Yesterday : 22