
आसनसोल : समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए आसनसोल एनएस रोड स्थित गौशाला के पास बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बरन कन्या उत्थान न्यास, पटना की ओर से सात जरूरतमंद कन्याओं के विवाह हेतु प्रत्येक को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वहीं, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं।

मलय घटक ने किया वितरण, कहा— महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक उपस्थित थे। उन्होंने अपने हाथों से सभी लाभार्थियों को सिलाई मशीनें सौंपीं और कहा— “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज मजबूत बनेगा।”
उन्होंने बरनवाल समाज की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संकेत हैं और सरकार को भी इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

जरूरतमंद कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दी गई
बरनवाल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष विजय बरनवाल उर्फ टिब्लू ने बताया कि बरन कन्या उत्थान समिति, पटना की पहल से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की ओर से सात गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए ₹51,000-₹51,000 की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है।
स्वावलंबन की दिशा में कदम, 12 महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें
कार्यक्रम के दौरान स्वावलंबन की भावना को बढ़ाने के लिए 12 महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं। बरनवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य दयानंद बरनवाल ने कहा— “हमारा उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक पहुंचना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। अगर महिलाओं को आज आत्मनिर्भर बनाया जाए, तो आने वाली पीढ़ियां मजबूत बनेंगी।” उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समाज के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
जीवनयापन में सहायता के लिए दी गई साइकिल
कार्यक्रम के दौरान बरनवाल समाज की ओर से एक जरूरतमंद व्यक्ति को साइकिल भी प्रदान की गई। वह व्यक्ति हाकर का काम करता है और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। साइकिल मिलने से उसकी रोजी-रोटी आसान हो सकेगी।
कार्यक्रम में समाज के कई सदस्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर बरनवाल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष विजय कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष भवानी बरनवाल, सूरज बरनवाल, कैलाश बरनवाल, नीरज बरनवाल समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर समाजसेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

भविष्य में और भी होंगे ऐसे आयोजन
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने घोषणा की कि बरनवाल समाज आगे भी इसी प्रकार के सहयोगी और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करेगा। दयानंद बरनवाल ने कहा— “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बेटी सिर्फ आर्थिक अभाव के कारण विवाह या शिक्षा से वंचित न रह जाए। इसी उद्देश्य से हम लगातार समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।”














Users Today : 0
Users Yesterday : 22