
दुर्गापुर : शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले ने पूरे परिसर को झकझोर दिया है। घटना सामने आने के बाद से कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। परिसर में छात्रों और सामाजिक संगठनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित छात्रा ने अपनी सहेलियों की मदद से घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। इसी के विरोध में छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।

महिला संगठनों ने किया प्रदर्शन, बैरिकेड तोड़ने पर मचा हंगामा
दुर्गापुर अत्याचार विरोधी समिति, वॉयस ऑफ वीमेन और वॉयस ऑफ अभया के सदस्यों ने कॉलेज गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने और पीड़ित छात्रा को सुरक्षा देने की मांग की।
जब भीड़ बढ़ने लगी, तो पुलिस ने परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की, जिससे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हल्की झड़प की स्थिति बन गई।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल, छात्र संगठन सक्रिय
छात्र संगठनों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब कॉलेज प्रशासन ने इस तरह की शिकायत को नजरअंदाज किया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है।एक छात्र नेता ने कहा— “हम चाहते हैं कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले और कॉलेज में महिला सुरक्षा सेल का गठन हो।”
पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपी की तलाश जारी
दुर्गापुर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी छात्र कॉलेज का ही सीनियर है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कॉलेज कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

शहर में आक्रोश, न्याय की मांग तेज
इस घटना ने दुर्गापुर के शैक्षणिक माहौल को हिला दिया है। अभिभावक वर्ग ने भी कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर परिसर में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं की जा रही है।स्थानीय सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और पूरे शहर की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पीड़ित छात्रा को न्याय मिलेगा या यह मामला भी प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चढ़ जाएगा।














Users Today : 21
Users Yesterday : 30