
आसनसोल : धनतेरस के शुभ अवसर पर आसनसोल शहर का बाजार क्षेत्र पूरी तरह से गुलजार नजर आया। सोना-चांदी, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस भीड़ और अव्यवस्था से निपटने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ ट्रैफिक विभाग की ओर से विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया गया।सुबह से ही एसीपी ट्रैफिक विश्वजीत साहा और साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी संजय मंडल अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरे। पुलिस अधिकारियों ने हाटन रोड, स्टेशन रोड, नगर निगम चौराहा और रिलायंस मोड़ जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया।

अवैध पार्किंग पर की गई सख्त कार्रवाई
धनतेरस पर जहां बाजार में रौनक देखने को मिली, वहीं अवैध पार्किंग ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। कई वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियाँ फुटपाथ, मुख्य सड़कों और नो-पार्किंग जोन में खड़ी कर दी थीं, जिससे जाम की स्थिति गंभीर हो गई।ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को पहले चेतावनी दी और बार-बार हिदायत के बाद कई गाड़ियों पर चालान भी जारी किए। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे केवल निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें ताकि आमजन को असुविधा न हो।

एसीपी ट्रैफिक बोले — “अनुशासन से ही मिलेगी राहत”
एसीपी विश्वजीत साहा ने मीडिया से बातचीत में कहा,“धनतेरस पर शहर में भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है। हम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। यदि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सही जगह वाहन खड़ा करें तो किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।”उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक विभाग वर्षभर ऐसे अभियानों को नियमित रूप से संचालित करता है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
बाजार में उमड़ा खरीददारों का सैलाब
धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सुबह से ही लोग घरों से खरीदारी के लिए निकल पड़े। बाजारों में सर्राफा, बर्तन, कपड़ा और मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। हाटन रोड और नगर निगम चौराहे के बीच तो लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही थी।एक दुकानदार ने बताया, “इस बार बाजार पिछले सालों की तुलना में ज्यादा भीड़भाड़ वाला रहा। लोग सोना, चांदी और बर्तन खरीदने के लिए उत्साहित दिखे।”

जाम से परेशान लोग, पर राहत के प्रयास जारी
भीड़ के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। कई जगहों पर पुलिसकर्मी पैदल चलकर ट्रैफिक को नियंत्रित करते दिखे। ट्रैफिक विभाग की सक्रियता के कारण दोपहर बाद स्थिति में सुधार देखा गया।स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि त्योहार के दिनों में ऐसा प्रबंधन जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से दुर्घटनाएं हो सकती हैं।धनतेरस की इस हलचल के बीच आसनसोल में भले कुछ समय के लिए सड़कें जाम रहीं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी ने शहर की रफ्तार को देर-सबेर वापस पटरी पर ला दिया — यही इस पर्व के दिन प्रशासनिक अनुशासन और जनसहयोग का संदेश भी बन गया।














Users Today : 20
Users Yesterday : 30