
बराकर : आसनसोल महकमे के अंतर्गत आने वाले बराकर क्षेत्र में आगामी छठ महापर्व को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस पर्व के सुचारु आयोजन और व्रतियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने बराकर बाबाजी घाट सहित आसपास के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मौके पर कई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डॉ. पोद्दार ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि घाटों तक जाने वाले सभी मार्गों को समतल, स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि घाटों की सड़कें, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा उपायों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विधायक ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुँचते हैं, ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों तक जाने वाले रास्तों पर अस्थायी रोशनी, बैरिकेडिंग और महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की पर्याप्त तैनाती की जाए। डॉ. पोद्दार ने कहा कि वह स्वयं छठ से पूर्व एक बार फिर निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी तैयारियाँ समय पर पूरी हों। उन्होंने कहा, “छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज की एकता, स्वच्छता और अनुशासन का भी पर्व है। हम सबका कर्तव्य है कि व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम के कर्मी और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने घाटों के पास सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई बढ़ाने और गंदगी निस्तारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बराकर नदी के तट पर मौजूद घाटों की रेलिंग, सीढ़ियों और बिजली के खंभों की मरम्मत तत्काल की जाए ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
डॉ. पोद्दार ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम के बीच समन्वय बनाकर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा, जो पर्व के दौरान घाटों की निगरानी करेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अपेक्षित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्वयंसेवकों और नागरिक सुरक्षा कर्मियों की भी नियुक्ति की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके मौके पर पहुँचकर निरीक्षण करने से अधिकारियों की सक्रियता बढ़ी है और घाटों के सुधार कार्यों में तेजी आई है। बराकर निवासी प्रमोद कुमार साव ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार घाटों की स्थिति काफी बेहतर है। सफाई, लाइटिंग और पहुंच मार्गों पर काम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
वहीं, स्थानीय महिला मंडल की सदस्य रंजना देवी ने कहा कि छठ पर्व महिलाओं की आस्था से जुड़ा हुआ है, और जब प्रशासन व जनप्रतिनिधि खुद इस पर ध्यान देते हैं तो व्रतियों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि इस बार घाटों पर रोशनी, सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था पूरी तरह से संतोषजनक होगी।”
जैसे-जैसे छठ का दिन नजदीक आ रहा है, बराकर में भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया है। घाटों की सजावट शुरू हो चुकी है, दुकानों पर पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर है और हर ओर छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। नगर निगम और प्रशासनिक टीम अंतिम तैयारियों में जुटी है, ताकि सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक अजय पोद्दार की सक्रियता से स्थानीय प्रशासन में भी उत्साह देखा जा रहा है। उनकी पहल ने यह संदेश दिया है कि छठ केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि जनभागीदारी और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बराकर के घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।














Users Today : 12
Users Yesterday : 30