
आसनसोल : मंगलवार की सुबह आसनसोल स्थित प्रसिद्ध एजी चर्च स्कूल परिसर के सामने उस समय हलचल मच गई जब विद्यालय और चर्च दोनों के कार्यालयों पर ताले जड़े पाए गए। सुबह जब कर्मचारी और प्रार्थना करने आने वाले श्रद्धालु पहुंचे, तो उन्हें दरवाज़े बंद मिले। इस अप्रत्याशित स्थिति से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई।

चर्च और विद्यालय दोनों से जुड़े कर्मचारी, शिक्षक एवं कुछ श्रद्धालु वहीं परिसर के बाहर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर ताले खुलवाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक दोनों कार्यालयों पर ताला लगा देना अनुचित और निंदनीय कदम है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों में से एक मिस्टर राव ने कहा कि चर्च में प्रतिदिन की तरह प्रार्थना के लिए जाने पहुंचे तो पाया कि मुख्य द्वार पर ताला जड़ा हुआ है। उन्होंने बताया, “हमारी प्रार्थना नियमित रूप से होती है, लेकिन आज अचानक ताला लगाए जाने से श्रद्धालुओं को बहुत दुख हुआ है। यह धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा मामला है। हम केवल यह चाहते हैं कि चर्च खोला जाए ताकि हम अपनी दैनिक प्रार्थना जारी रख सकें।”

इसी तरह विद्यालय से जुड़े कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कार्यालय में वेतन से संबंधित दस्तावेज़ और चेक रखे हैं। महीने का अंत होने को है, किंतु कार्यालय बंद होने के कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। इससे न केवल आर्थिक असुविधा उत्पन्न हुई है बल्कि कई कर्मियों का गुज़ारा भी प्रभावित हुआ है। एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले महीने का मकान किराया अब तक नहीं दे पाए हैं क्योंकि वेतन वितरण पूरी तरह रुक गया है।
धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है और यह मांग की है कि मामले की जांच कर जल्द समाधान निकाला जाए। उनका कहना है कि वे किसी प्रकार की हिंसा नहीं चाहते, बस चर्च और विद्यालय के कार्यालयों को खोला जाए ताकि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ताले लगाए जाने के पीछे संपत्ति और प्रबंधन से संबंधित कोई आंतरिक विवाद होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस विषय में प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए स्थल पर बल तैनात किया गया है।

धरना प्रदर्शन शाम तक जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक ताला नहीं खोला जाएगा और उन्हें उनके अधिकारों तक पुनः पहुँच नहीं मिलेगी, वे शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखेंगे। फिलहाल पूरा क्षेत्र प्रशासनिक निगरानी में है और स्थानीय लोग भी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।














Users Today : 7
Users Yesterday : 30