
आसनसोल : अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने के लिए ईसीएल प्रबंधन शनिवार को भी पूरी सतर्कता के साथ अभियान में जुटा रहा। लगातार हो रहे अवैध खनन और परिवहन पर नियंत्रण के उद्देश्य से सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने सालानपुर क्षेत्र में धावा बोलते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया। तस्करों द्वारा न सिर्फ भूमिगत स्तर पर कोयला निकालकर इकट्ठा किया जा रहा था, बल्कि मोटरसाइकिल, साइकिल और ट्रैक्टर के माध्यम से इसे आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचाया भी जा रहा था। शनिवार को करीब छह घंटे तक जारी अभियान में कोयला माफियाओं की अफरातफरी मची रही और पुलिस-सुरक्षा बलों की गतिविधि से पूरा इलाका सहमा रहा।
सूत्रों के अनुसार, ईसीएल सालानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक वाई.पी.के. सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। सुरक्षा विभाग व सीआईएसएफ की टीमें शनिवार सुबह ही मैदान में उतर आईं। तड़के छह बजे गौरांगडीह बेगुनिया ओसीपी के समीप संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर पहली छापेमारी की गई। यहां टंकी क्षेत्र के पास झाड़ियों के बीच छिपाकर रखा गया करीब चार टन कच्चा कोयला मिला। सुरक्षा कर्मियों को देखते ही अवैध खनिक भाग खड़े हुए, लेकिन टीम ने मौके से कई औजारों के साथ कोयला जब्त कर लिया।

इसके बाद सुबह सात बजे के करीब दूसरी कार्रवाई गौरांगडीह ओसीपी से सटे जामग्राम गांव के जंगल क्षेत्र में की गई। इस स्थान पर सुरक्षा टीम को अपेक्षा से अधिक भंडारण मिला। करीब 14 टन अवैध कोयला ढेर के रूप में रखा पाया गया। इतना ही नहीं, तस्करी में प्रयुक्त चार साइकिलें और एक मोटरसाइकिल भी मौके से जब्त की गईं। सुरक्षा कर्मियों के पहुंचते ही कई युवक भागते हुए जंगल की ओर गायब हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस इलाके में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ी थी, लेकिन लोगों को अंदाजा नहीं था कि इतना बड़ा अवैध कारोबार चल रहा है।
तीसरी प्रमुख कार्रवाई शनिवार दोपहर की गई, जब चौरंगी फाड़ी क्षेत्र में कोयला लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर चौरंगी मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। सुरक्षा विभाग की टीम ने पीछा करते हुए वाहन को घेर लिया। जांच में ट्रैक्टर से करीब तीन टन अवैध कोयला बरामद हुआ। हालांकि चालक मौके से भागने में सफल हो गया, लेकिन वाहन को जब्त कर पुलिस की मदद से थाने लाया गया।
पूरा दिन चले इस अभियान के बाद क्षेत्रीय स्तर पर कोयला माफियाओं में हड़कंप की स्थिति रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध तस्करी में संलिप्त गिरोह अक्सर रात के अंधेरे में सक्रिय रहते हैं, लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से न केवल सरकारी संपत्ति की सुरक्षा होगी बल्कि स्थानीय कानून-व्यवस्था भी मजबूत होगी।

ईसीएल सुरक्षा विभाग ने जब्त किए गए वाहन व कोयला के संबंध में चौरंगी फाड़ी थाना एवं बाराबनी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर इस अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तत्काल सूचना दें, जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सके।
शनिवार की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन और ईसीएल के सुरक्षा विभाग की संयुक्त रणनीति लगातार असर दिखा रही है। अवैध खनन और तस्करी से क्षेत्र की सुरक्षा, पर्यावरण और राजस्व पर भारी असर होता है, जिसे अब रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। यदि यह अभियान इसी तत्परता के साथ जारी रहा तो निश्चित रूप से कोयला तस्करों की कमर टूटने में देर नहीं लगेगी।














Users Today : 7
Users Yesterday : 30