
आसनसोल : रविवार की सुबह आसनसोल के पुराने रेलवे स्टेशन के पास अचानक मची अफरा-तफरी ने पूरे इलाके को हिला दिया। सड़क किनारे एक विशाल अजगर के दिखने से लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि शहर के बीचोंबीच 12 फीट लंबा अजगर कैसे पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे कुछ स्थानीय लोगों ने स्टेशन रोड के किनारे घासों के बीच रेंगते हुए इस अजगर को देखा। पहले तो लोग डर के मारे भाग खड़े हुए, लेकिन कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत स्थिति संभाली और सांप पकड़ने वाली स्थानीय टीम को खबर दी। सूचना मिलते ही सांप रेस्क्यू टीम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
करीब आधे घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान लोगों की सांसें थमी रहीं। टीम के सदस्यों ने बड़ी सावधानी से अजगर को एक मजबूत बोरे में बंद किया। भीड़ के बीच कई लोग मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और अजगर को पूरी तरह सुरक्षित पकड़ लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अजगर किसी जंगल या नदी किनारे से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया होगा। हाल के दिनों में तापमान में गिरावट और लगातार बारिश के कारण सांप अपने प्राकृतिक आवास से भटककर गर्म जगहों की तलाश में बाहर निकल आते हैं।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अनिरुद्ध राय ने बताया —
“यह भारतीय अजगर की प्रजाति है, जो विषहीन होती है लेकिन लंबाई और ताकत के कारण खतरनाक साबित हो सकती है। हमने उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया है और उसे आसनसोल के समीप बर्नपुर वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।”
स्थानीय निवासी संजीव प्रसाद ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अजगर को देखा, तो उन्हें लगा कि कोई बड़ा रस्सी का टुकड़ा सड़क पर पड़ा है। लेकिन जब वह हिला, तो लोग चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा — “हमने तुरंत वन विभाग को फोन किया। शुक्र है कि समय रहते टीम पहुंच गई, नहीं तो यह किसी को नुकसान पहुंचा सकता था।”
सांप पकड़ने वाली टीम के सदस्य अमित दत्ता ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और पकड़े जाने के दौरान उसने कोई प्रतिरोध नहीं किया। उन्होंने कहा — “लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे मामलों में शांत रहना सबसे जरूरी होता है।”
इस घटना ने शहर के लोगों के बीच जिज्ञासा और चिंता दोनों बढ़ा दी है। कई लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि शहर के बीच इतने बड़े सरीसृप का पहुंचना सुरक्षा के लिहाज से कितना बड़ा खतरा है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि शहर के आसपास निर्माण कार्यों और पेड़ों की कटाई से वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास घटता जा रहा है, जिसके चलते वे अब मानव बस्तियों की ओर आने लगे हैं।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव या सांप को देखकर घबराएं नहीं और उसे नुकसान न पहुंचाएं। विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
रविवार की इस घटना ने आसनसोल के पुराने स्टेशन इलाके में रोमांच और भय दोनों का माहौल बना दिया। हालांकि वन विभाग और रेस्क्यू टीम की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गई, लेकिन इसने एक बार फिर शहर में पर्यावरणीय असंतुलन और वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं।














Users Today : 4
Users Yesterday : 30