दुर्गापुर : बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे 19 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब DVC मोड़ के निकट एक तेज रफ़्तार वाहन ने अचानक सामने चल रही फोर-व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसा करीब तीन बजे हुआ, जब विधन नगर से विरिंगी जा रही कार को पीछे से एक भारी वाहन ने जोरदार धक्का दे दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क पर अनियंत्रित होकर कई मीटर घसीटती चली गई और दो बार पलटने के बाद डिवाइडर से टकराकर रुक गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धक्का मारने वाला वाहन कुछ ही सेकंड में मौके से फरार हो गया। घटना की तीव्रता को देखते हुए आसपास के लोग कुछ पलों के लिए दहशत में आ गए। लेकिन राहत की बात यह रही कि कार में सवार दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि दोनों को हल्की चोटें आईं, पर बड़ी अनहोनी से वे बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

सूचना मिलते ही न्यू टाउनशिप पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवाया और यातायात की व्यवस्था बहाल करने में जुट गई। हादसे की वजह से आसनसोल की ओर जाने वाली लेन में लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। कई वाहन रुक गए और लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया, जिसके बाद ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य हो गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि भागने वाले वाहन की सही पहचान की जा सके। प्राथमिक जानकारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला वाहन एक ओवरलोडेड डंपर था, जो रफ़्तार में नियंत्रित नहीं हो पा रहा था। पुलिस ऐसे डंपरों पर कार्रवाई को लेकर भी सतर्कता बढ़ा रही है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में तेज रफ़्तार भारी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से NH-19 की इस संवेदनशील पट्टी पर निगरानी बढ़ाने, स्पीड चेकिंग की व्यवस्था करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शाम और दोपहर के समय यहां भारी वाहनों की तेज रफ़्तार से दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी वाहन चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।














Users Today : 29
Users Yesterday : 37