पूर्व बर्धमान : जिले में रविवार सुबह एक संदिग्ध परिस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पारुल ग्राम पंचायत क्षेत्र के बूथ सदस्य शुभेंदु मलिक के रूप में की गई है। ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे स्थित एक तालाब में शव देखे जाने के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया है और अब घटना हत्या है या दुर्घटना, इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार शुभेंदु मलिक शनिवार सुबह दैनिक कार्य के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद दोपहर के बाद से उनका संपर्क परिवार और परिचितों से टूट गया। परिवार द्वारा कई बार फोन किए जाने के बावजूद उनका मोबाइल बंद मिल रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उनसे संपर्क का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

रविवार सुबह इटला इलाके के कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे तालाब में एक शव देखा। पास ही एक मोटरसाइकिल खड़ी थी, जो कथित रूप से मृतक की बताई जा रही है। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना स्थल की परिस्थिति ने मौत को लेकर संदेह और गहरा कर दिया है। बाइक चालू अवस्था में होने, आसपास किसी संघर्ष या दुर्घटना के स्पष्ट चिन्ह न मिलने और शव के तालाब में पाए जाने से कई प्रश्न अनुत्तरित हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है तथा कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच भी शुरू की है।

तृणमूल कांग्रेस के जमालपुर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने घटना पर चिंता और दुख व्यक्त किया है। ब्लॉक अध्यक्ष महमूद खान ने कहा कि शुभेंदु मलिक शनिवार शाम से लापता थे। उनका इस तरह मिलना बेहद चिंताजनक है और पूरी घटना साफ रूप से संदेह पैदा करती है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और तीव्र जांच की मांग की है।

उधर परिवार के सदस्यों ने इसे सामान्य घटना मानने से इनकार किया है और पुलिस प्रशासन से शीघ्र सच्चाई सामने लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों पर प्रकाश डाला जा सकेगा।
घटना के बाद क्षेत्र में भय और बेचैनी का माहौल है तथा लोग जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।














Users Today : 23
Users Yesterday : 37