दुर्गापुर : राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार प्रातः निर्धारित समय पर आरंभ हुई। परीक्षा को लेकर जिले के विभिन्न केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिलीं। पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां राज्य के अनेक जिलों से आए अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।

परीक्षा के निर्विघ्न संचालन हेतु आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। दुर्गापुर शासकीय महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, डीआईवी स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की पहचान और प्रवेश प्रक्रियाओं को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा से पूर्व ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। बोर्ड ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए बताया है कि परीक्षा केंद्र के भीतर प्रतिबंधित वस्तुएं लाने पर पूर्ण निषेध रहेगा। इनमें नोटबुक, कागज़, पेन, कोई भी छपी हुई सामग्री, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन तथा सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं।

जांच के दौरान यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास निषिद्ध सामग्री पाई जाती है, तो उसे तत्काल प्रभाव से परीक्षा हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
अभ्यर्थियों में उत्साह और तनाव का मिश्रण साफ दिखाई दिया। कई अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित समय से काफी पहले ही परीक्षा स्थल पर पहुंच गए थे। वहीं कुछ अभ्यर्थी अंतिम क्षणों में केंद्र की ओर दौड़ते हुए दिखे।

परीक्षा को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न होगी। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से परीक्षा नियमों का पालन करने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23