आसनसोल : राज्य की राजनीति में वक्फ कानून को लेकर विवाद तेज हो गया है और इसे लेकर कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन फिरोज खान ने सोमवार आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ छल करने का आरोप लगाया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए फिरोज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंचों पर कहा था कि वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन अब सरकार द्वारा इसे लागू करने का निर्णय अल्पसंख्यकों को विश्वासघात जैसा महसूस करवा रहा है। उन्होंने इसे वोट बैंक की राजनीति बताते हुए कहा कि अब अल्पसंख्यक समुदाय इस धोखे को भुलाने वाला नहीं है।
उनके साथ उपस्थित संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज और रानीगंज कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद कमाल ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए वादे करना और चुनाव के बाद पीछे हट जाना टीएमसी की आदत बन गई है।

फिरोज खान ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा व्यवहार हुआ हो। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जनता लोकतांत्रिक तरीके से देगी।
राष्ट्रीय स्तर पर संभावित गठबंधन पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्य स्तर पर टीएमसी के साथ किसी भी तरह के राजनीतिक समझौते की बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में गठबंधन की बातचीत चल रही है, तो वह अलग विषय है, लेकिन बंगाल में कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।
इसी दौरान सरफराज ने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह चुनाव नजदीक आते ही वादे कर रही है, वह भी राजनीति का असंवेदनशील चेहरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपने क्षेत्र में विकास के प्रति उदासीन रहीं और अब महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना के तहत अधिक राशि देने की घोषणा कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही हैं।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चाहे सत्ताधारी दल हो या विपक्ष, जनता अब खोखले वादों पर विश्वास नहीं करेगी। आगामी चुनाव में लोग विकास, जवाबदेही और पारदर्शिता को मुद्दा बनाएंगे।
आमजन के बीच भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है और आने वाले समय में यह राजनीतिक वातावरण को और अधिक गर्म कर सकता है।














Users Today : 23
Users Yesterday : 37