आसनसोल : सोमवार पूर्वाह्न लगभग दस बजकर चालीस मिनट पर अंडाल–तपसी–बाराबनी रेलखंड पर उस समय अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक ट्रैक्टर बिना अनुमति सीधे रेलवे पटरियों पर चढ़ गया। घटना बाराबनी स्टेशन के निकट उस समय घटी, जब बाराबनी से तपसी की दिशा में जा रही खाली मालगाड़ी गुजर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर में ईंटों की खेप लदी हुई थी और चालक किसी वैकल्पिक मार्ग की तलाश में रेलमार्ग की ओर मुड़ गया। चेतावनी संकेत और अवरोधक के बावजूद ट्रैक्टर चालक ने पटरियों पर वाहन ले जाने का जोखिम उठाया। इसी दौरान मालगाड़ी के अचानक नजदीक आने पर ट्रैक्टर चालक वाहन को हटाने में असमर्थ रहा, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हो गई।

ट्रैक्टर पर सवार तीन व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस तथा आसनसोल मंडल के वरीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर बेहतर इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मियों ने प्रभावित पटरी पर कार्य प्रारंभ कर दिया तथा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात रेल यातायात को आंशिक रूप से पुनः बहाल किया गया। मृतक के पार्थिव शरीर को विधि-सम्मत प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह दुर्घटना पूर्णतः अवैध प्रवेश तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम है। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे पटरियों को पार करना, उन पर वाहन चलाना या अवरोध हटाकर प्रवेश करना कानूनन दंडनीय अपराध है। यह भी बताया गया कि इस प्रकार की लापरवाही न केवल जीवन के लिए घातक है, बल्कि रेल संचालन पर भी गंभीर प्रभाव डालती है।

आसनसोल मंडल प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों को पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि रेल पटरी कोई सड़क नहीं है और इसका उपयोग केवल रेल वाहनों के लिए निर्धारित है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान बढ़ाने तथा अवैध पार मार्गों को चिन्हित कर बंद करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना की विस्तृत जाँच के लिए एक समिति गठित की जा रही है, जो सुरक्षा नियमों के अनुपालन, घटना के कारणों और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएँ रोकने हेतु सुझाव प्रस्तुत करेगी।














Users Today : 23
Users Yesterday : 37