आसनसोल : मंगलवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने टिकट रहित यात्रा और रेलवे अनुशासनहीनता पर नकेल कसने के लिए मधुपुर स्टेशन पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। रेलवे प्रशासन की ओर से यह अभियान अचानक चलाया गया, ताकि बिना टिकट यात्रा और अन्य अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस कार्रवाई में एक न्यायिक रेलवे मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ टिकट निरीक्षकों सहित कुल 18 अधिकारियों की संयुक्त टीम शामिल रही।
सुबह से शुरू हुए इस सघन निरीक्षण में कई प्रमुख ट्रेनों को जांच के दायरे में लिया गया। टीम ने पटना–हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, जसीडीह–रांची एक्सप्रेस और धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाड़ियों में यात्रियों के टिकट और सामान की विस्तृत जांच की। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि कई लोग बिना टिकट या गलत टिकट के सहारे यात्रा कर रहे थे। टीम ने ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाना शुरू किया।
अभियान के दौरान टिकट अनियमितताओं के कुल 330 मामले दर्ज किए गए। रेलवे मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही कई मामलों की सुनवाई की और यात्रियों को चेतावनी देते हुए संबंधित नियमों का पालन करने के लिए कहा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म और ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर भी कार्रवाई की गई। थूकने और गंदगी फैलाने के आरोप में 14 लोगों को दंडित किया गया। वहीं, बिना बुक किए भारी सामान ले जाने पर दो यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस संयुक्त अभियान से रेलवे को कुल ₹1,28,235 का राजस्व प्राप्त हुआ। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल राजस्व संग्रह का साधन नहीं, बल्कि यात्रियों में अनुशासन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। रेलवे प्रशासन लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि यात्रियों को स्वच्छता नियमों का पालन करना होगा और बिना टिकट यात्रा को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ऐसे संयुक्त निरीक्षण और भी मंडलों में चलाए जाएंगे ताकि अनियमित यात्राओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करना रेलवे की प्राथमिकता है, और इस दिशा में हर स्तर पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी।
मंगलवार को हुए इस सघन अभियान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आसनसोल मंडल अनुशासनहीनता को किसी भी रूप में बढ़ावा नहीं देगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

















Users Today : 11
Users Yesterday : 37