जामुड़िया : मंगलवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जामुड़िया क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर दिया। यह गिरफ्तारी उन लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद हुई, जिनमें बताया जा रहा था कि बीरभूम जिले से शिल्पांचल में नशे की आपूर्ति की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 49 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत बाज़ार में लाखों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से जामुड़िया होकर विभिन्न क्षेत्रों में नशीले पदार्थ पहुंचाए जाने की शिकायतें मिलने लगी थीं। इन जानकारियों की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया। जामुड़िया थाना की टीम ने बैजंतीपुर स्थित नीचे पाड़ा के निवासी शेख शहीदुल को उस समय पकड़ा, जब वह अपनी बाइक से लौट रहा था। बागानधौड़ा बाइपास मोड़ के पास एक स्कूल के समीप घेराबंदी कर उसे रोका गया और तलाशी में उसके पास छिपाकर रखी गई हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया।
DCP (Central) ध्रुव दास ने बताया कि नशे की तस्करी रोकना पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए विशेष दस्ते लगातार क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के नेटवर्क को पूरी तरह जड़ से खत्म करने की दिशा में पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी SI उत्तम पाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन की आपूर्ति वह कहां से करता था और किन क्षेत्रों में इसे पहुंचाने की कोशिश में था।
पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस कार्रवाई के आधार पर बड़े ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। स्थानीय लोगों ने भी इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम क्षेत्र में फैल रहे नशे के जाल को रोकने में अहम साबित होंगे।














Users Today : 11
Users Yesterday : 37