रानीगंज : बुधवार को जिले के परिवहन विभाग ने पंजाबी मोड़ मुख्यद्वार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए बिना पंजीकरण चल रहे कुल 14 टोटो को जब्त कर लिया। कार्रवाई अचानक होने से टोटो चालकों में हड़कंप मच गया और कई चालक जानकारी के अभाव में बेहद परेशान दिखाई दिए।

सुबह से ही परिवहन विभाग की टीम ब्रिज के नीचे मौजूद रही। टोटो चालकों का कहना है कि उन्हें यहां किसी प्रक्रिया संबंधी सूचना देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन मौके पर उनके वाहनों को सीधे कब्जे में ले लिया गया। कई चालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि वाहनों का पंजीकरण कहां होगा, कितना शुल्क लगेगा और पूरी प्रक्रिया में कितना समय लग सकता है।

जानकारी के बिना कार्रवाई से हम सब उलझन में पड़ गए
चालकों का कहना था कि उन्हें पंजीकरण से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विभाग को यह स्पष्ट बताना चाहिए कि कहां जाना होगा और क्या दस्तावेज़ लगेंगे। कई टोटो चालकों ने यह भी सवाल उठाया कि पूर्व में जिन शोरूमों से टोटो बेचे जाते थे, वे अब बंद हो चुके हैं। ऐसे में यदि पंजीकरण वहाँ कराने की आवश्यकता पड़े तो वे कहाँ जाएँगे?
चालकों ने यह भी मांग उठाई कि रानीगंज का पंजीकृत टोटो केवल रानीगंज क्षेत्र में ही चलने दिया जाए और बाहरी क्षेत्रों के टोटो को यहां संचालन की अनुमति न दी जाए, ताकि स्थानीय चालकों की रोज़ी–रोटी सुरक्षित रह सके।
हम नियमों के खिलाफ नहीं, लेकिन प्रक्रिया पारदर्शी हो
कई चालकों ने कहा कि प्रशासन को पहले जन-जागरूकता अभियान चलाना चाहिए था, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया, शुल्क, दस्तावेज़ और कार्यालय के स्थान की विस्तृत जानकारी दी जाती। अचानक किए गए इस अभियान से वे मानसिक तनाव में आ गए हैं।

प्रशासन का पक्ष—पहले समय दिया गया, अब कार्रवाई आवश्यक
इस संबंध में आसनसोल आरटीओ कार्यालय के मोटर व्हीकल ऑफिसर संजय चटर्जी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि टोटो चालकों को लगभग डेढ़ महीने का समय दिया गया था, ताकि वे अपने वाहन का पंजीकरण करा लें, लेकिन अधिकांश चालक आगे नहीं आए। ऐसे में विभाग को यह अभियान शुरू करना पड़ा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बुधवार को पकड़े गए वाहनों पर न तो किसी प्रकार का जुर्माना लगाया जाएगा और न ही पार्किंग शुल्क। विभाग केवल यही चाहता है कि चालक समय पर पंजीकरण करा लें। चटर्जी ने कहा—
“चालकों को आसनसोल कोर्ट के पास स्थित आरटीओ कार्यालय में जाकर पूरी जानकारी मिल जाएगी। वहीं यह भी बताया जाएगा कि किन रूटों पर टोटो चलाए जा सकते हैं।”
स्थानीय यात्रियों में भी चर्चा
अभियान के कारण दिनभर पंजाबी मोड़ क्षेत्र में हलचल बनी रही। यात्रियों को अचानक टोटो उपलब्ध न होने से परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि कई लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई को आवश्यक और समयोचित कदम बताया।
परिवहन विभाग की टीम आगे भी इसी तरह के निरीक्षण अभियान चलाएगी।















Users Today : 11
Users Yesterday : 37