पथश्री योजना पर नगर निगम में समीक्षा, विकास कार्यों पर जोर

Facebook
Twitter
WhatsApp

आसनसोल :  नगर निगम के मुखोमुखि सभागार में गुरुवार को पथश्री योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में राज्यभर में पथश्री परियोजना के विस्तार की घोषणा के बाद आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में होने वाले आगामी कार्यों की रूपरेखा इस बैठक में विस्तार से तय की गई। बैठक में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीमुल हक, विभिन्न विभागों के एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन तथा तकनीकी इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

IMG 20250511 WA0050

बैठक की शुरुआत क्षेत्रवार विकास प्रस्तावों की समीक्षा से हुई। अधिकारियों ने बताया कि योजना के पहले चरण में नगर निगम के अलग-अलग हिस्सों में सड़क निर्माण तथा पुरानी सड़कों के उन्नयन को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया गया कि कई वार्डों में लंबे समय से जर्जर सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। पथश्री योजना के तहत इन्हें दुरुस्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सदैव आम जनता के हित में योजनाओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पथश्री परियोजना भी उन्हीं जनकल्याणकारी अभियानों का हिस्सा है, जो सीधे तौर पर नागरिकों की दैनिक समस्याओं को कम करने का उद्देश्य रखती हैं। आसनसोल नगर निगम को प्राप्त 254 कार्यों के लिए 105 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने से आगामी महीनों में शहर की सड़कें काफी बेहतर रूप में दिखाई देंगी।

IMG 20251211 WA0079

उन्होंने बताया कि लगभग 200 किलोमीटर सड़क निर्माण और मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पुराने क्षेत्रों की संकरी गलियों से लेकर मुख्य संपर्क मार्गों तक, कई स्थानों पर कार्य शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम की प्राथमिकता है कि सड़कें न केवल टिकाऊ हों बल्कि उस क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप बनाई जाएं।

बैठक में मौजूद तकनीकी अधिकारियों ने कहा कि कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी ताकि निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। सभी परियोजनाओं की समय-सीमा निर्धारित की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई भी प्रस्तावित है।

IMG 20240918 WA0025

उपमेयर वसीमुल हक ने कहा कि पथश्री योजना से आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। खराब सड़कों के कारण क्षेत्रीय यातायात बाधित होता था, बारिश में कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी बढ़ जाती थी। अब इन समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से देखने को मिलेगा।

चेयरमैन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लगभग 100 जनहितकारी योजनाओं को देश-विदेश में मान्यता मिली है। राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए चलाए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रेरित होकर अन्य राज्य भी इस तरह की परियोजनाओं को अपनाने लगे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इसी मार्गदर्शन में आसनसोल नगर निगम भी बेहतर सुविधाओं और सुव्यवस्थित बुनियादी ढांचे के लक्ष्य की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

बैठक का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि आने वाले दिनों में पथश्री योजना के तहत आसनसोल की सड़कें नई पहचान बनाएंगी और स्थानीय नागरिकों को विकास का सीधा लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 2 6
Users Today : 9
Users Yesterday : 37