आसनसोल : शनिवार को आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने शहर की जटिल ट्रैफिक समस्या को लेकर हटन रोड इलाके में जमीनी निरीक्षण किया। नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक के नेतृत्व में हुई इस पहल का उद्देश्य लंबे समय से चली आ रही जाम की परेशानी का स्थायी समाधान तलाशना था। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक विभाग और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिससे निर्णय प्रक्रिया को व्यावहारिक स्वरूप दिया जा सके।

उपमेयर के साथ आईएनटीटीयूसी आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-1 के अध्यक्ष राजू अहलूवालिया, ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विश्वजीत साहा, आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी संजय मंडल सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। सभी ने हटन रोड मोड़ से लेकर आसपास के इलाकों का जायजा लिया और मौके पर खड़े होकर जाम के वास्तविक कारणों को समझा।
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि सड़क किनारे और मोड़ पर टोटो द्वारा सवारियों को चढ़ाने-उतारने से यातायात बाधित हो रहा है। खासकर व्यस्त समय में टोटो की कतारें सड़क पर ही लग जाती हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो जाती है। उपमेयर अभिजीत घटक ने इसे जाम का मुख्य कारण बताते हुए तत्काल समाधान की दिशा में निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि हटन रोड क्षेत्र में नगर निगम की उपलब्ध पार्किंग को अब टोटो और ऑटो स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा। आने वाले कुछ ही दिनों में सड़क पर खड़े होकर सवारी लेने वाले टोटो को पार्किंग स्थल में खड़ा होना अनिवार्य किया जाएगा। वहीं से यात्रियों को बैठाने और उतारने की व्यवस्था होगी। इससे मुख्य सड़क पर अनावश्यक रुकावट नहीं होगी और ट्रैफिक का प्रवाह सुचारु बना रहेगा।
अभिजीत घटक ने स्पष्ट किया कि इस व्यवस्था से न तो टोटो चालकों की रोज़ी-रोटी प्रभावित होगी और न ही यात्रियों को असुविधा होगी। बल्कि एक निर्धारित स्थान से संचालन होने पर व्यवस्था अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनेगी। उन्होंने ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिए कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद नियमित निगरानी रखी जाए, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
इस मौके पर आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि हटन रोड की जाम समस्या लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि मेयर और पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत संगठन के निर्देश पर यह दौरा किया गया, ताकि जमीनी हकीकत को देखकर ठोस कदम उठाए जा सकें। उनका कहना था कि बहुत जल्द हटन रोड को जाम मुक्त बनाने की दिशा में ठोस बदलाव दिखाई देंगे।

स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने भी प्रशासन की इस पहल पर संतोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि यदि टोटो और ऑटो के लिए अलग स्टैंड तय हो जाता है, तो रोजाना लगने वाला ट्रैफिक जाम काफी हद तक खत्म हो जाएगा। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।
शनिवार को हुए इस निरीक्षण को नगर निगम की सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि हटन रोड में लागू होने वाली यह नई व्यवस्था भविष्य में शहर के अन्य जामग्रस्त इलाकों के लिए भी मॉडल बनेगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि घोषित योजना कितनी तेजी से जमीन पर उतरती है और लोगों को वास्तविक राहत कब तक मिल पाती है।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37