चलती एम्बुलेंस बना अस्पताल, गांव-गांव पहुंचेगी चिकित्सा सेवा

Facebook
Twitter
WhatsApp

आसनसोल :  सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट को औपचारिक रूप से जनता के लिए समर्पित किया गया। यह विशेष एम्बुलेंस अब केवल मरीजों को ढोने का साधन नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता अस्पताल बन गई है, जो सुदूर ग्रामीण इलाकों तक प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाएगी।

IMG 20240918 WA0025

इस मोबाइल मेडिकल सेवा का शुभारंभ बाराबनी के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मह. यूनुस, जिला परिषद स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक के बीएमओएच डॉ. विनय रॉय, पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

यह विशेष एम्बुलेंस पूरी तरह से आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस है। इसके भीतर डॉक्टर के बैठने के लिए अलग व्यवस्था, मरीज की जांच के लिए बिस्तर, ईसीजी मशीन, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच की सुविधा, रक्त परीक्षण की प्राथमिक व्यवस्था तथा आवश्यक दवाइयों का स्टॉक मौजूद है। इसके अलावा आंखों की जांच जैसी बुनियादी सेवाएं भी इस मोबाइल यूनिट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह मोबाइल मेडिकल सेंटर पीठाक्यारी अस्पताल के अंतर्गत कार्य करेगा। सप्ताह में तीन दिन यह सालानपुर ब्लॉक के दूर-दराज गांवों में और शेष तीन दिन बाराबनी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देगा। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें छोटी-छोटी जांच या नियमित दवाओं के लिए अस्पताल तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई गांव ऐसे हैं, जहां से अस्पताल तक पहुंचना आज भी कठिन है। इस मोबाइल यूनिट के जरिए अब अस्पताल की प्राथमिक सेवाएं सीधे मरीजों के दरवाजे तक पहुंचेंगी। इससे न केवल ग्रामीणों की परेशानी कम होगी, बल्कि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ भी घटेगी।

IMG 20251215 WA0032

मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में इस तरह की कुल नौ मोबाइल मेडिकल गाड़ियां उपलब्ध हैं। इनमें से पांच वाहन आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पहले ही सेवाएं दे रहे हैं, जबकि शेष चार पंचायत क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी ढांचे के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

IMG 20250511 WA0050

उद्घाटन के बाद यह मोबाइल मेडिकल यूनिट सालानपुर ब्लॉक के दूरस्थ गांव डोमधा पहुंची, जहां दोपहर तक स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। बीएमओएच डॉ. विनय रॉय ने बताया कि वे स्वयं डॉक्टर के रूप में इस वाहन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मरीजों का इलाज करेंगे।

इसी अवसर पर पीठाक्यारी अस्पताल परिसर में एक नए सबमर्सिबल पंप और जनरेटर कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने इसे ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया। सोमवार का यह दिन सालानपुर और बाराबनी ब्लॉक के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से एक नई उम्मीद लेकर आया।

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 2 6
Users Today : 9
Users Yesterday : 37