आसनसोल : सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की वास्तविक स्थिति को परखने के लिए निर्वाचन आयोग की दायित्व-प्राप्त स्पेशल रोल ऑब्जर्वर स्मिता पांडेय ने आसनसोल महकमा क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। यह निरीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब मंगलवार को जिले सहित राज्य में प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) प्रकाशित की जानी है और बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने की आशंका जताई जा रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बर्दवान जिले में तीन लाख से अधिक मतदाताओं ने अब तक अपना एन्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं किया है। इसके अलावा, जमा किए गए अनेक फॉर्म में त्रुटियां पाई गई हैं। इन्हीं कारणों से नागरिकों में चिंता और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पृष्ठभूमि में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्मिता पांडेय ने सोमवार को सालानपुर, चित्तरंजन और बाराबनी ब्लॉकों के कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। उन्होंने सालानपुर ब्लॉक के कल्ला ग्राम पंचायत अंतर्गत केसियाड़ी आदिवासी पाड़ा, चित्तरंजन ब्लॉक के मोहनपुर क्षेत्र और बाराबनी ब्लॉक के विभिन्न मतदान क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार स्थित जहांगिरी मोहल्ला पहुंचकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने लोगों को बताया कि एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करना और अपात्र नामों को हटाना है, न कि किसी का अधिकार छीनना। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण या अन्य मान्य कागजात समय रहते दुरुस्त रखें, ताकि सुनवाई के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
श्रीमती पांडेय ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के फॉर्म में त्रुटियां पाई गई हैं या जिनका नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं होगा, उन्हें सुनवाई का पूरा अवसर दिया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा तय प्रक्रिया के तहत सभी शिकायतों और दावों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कहीं फॉर्म जमा न होने का आरोप है, तो कहीं बीएलओ द्वारा सही तरीके से जानकारी न देने की बात कही जा रही है। स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने इन शिकायतों की भी जमीनी स्तर पर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर कौशिक मुखर्जी, सालानपुर के ब्लॉक ऑफिसर देबांजन बिस्वास, संयुक्त ब्लॉक अधिकारी रवि सौरव, एडी सहित राजश्री मुखर्जी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने उन्हें अब तक की प्रगति, लंबित मामलों और संभावित चुनौतियों की विस्तृत जानकारी दी।
दौरे के अंत में स्मिता पांडेय ने भरोसा दिलाया कि मतदाता सूची को पारदर्शी, त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनाने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता और सही जानकारी के जरिए ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सकता है।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37