आसनसोल : आसनसोल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रहे अभियान के तहत 17/18 दिसंबर 2025 की रात को आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत एक विशेष जांच अभियान चलाया। यह ऑपरेशन आसनसोल मंडल के आरपीएफ कर्मियों द्वारा सीआइबी (CIB) आसनसोल के सहयोग से और आसनसोल के आरपीएफ (RPF) प्राधिकारियों की देख-रेख में चलाया गया।

इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 00:02 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 07 के पास बैगेज स्कैनर एरिया के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखा, जिसके पास एक भूरे रंग का बैकपैक और एक लाल रंग का हैंड बैग था। उसे रोकने और उसकी जांच करने पर बैकपैक में 750 ml की इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की 18 बोतलें मिलीं, जबकि हैंड बैग में 750 ml की ओल्ड मोंक ट्रीपलएक्स (XXX) प्रीमियम रम की 24 बोतलें पायी गयी।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर शराब ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज या प्राधिकार नहीं थी और उसने बताया कि वह जब्त की गई शराब की सप्लाई करने के लिए बिहार के पटना जा रहा था, जो शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है।

सभी निर्धारित कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए गवाहों की मौजूदगी में 00:23 बजे से 00:43 बजे के बीच शराब और बैग मौके पर ही ज़ब्त कर लिए गए। इसके बाद हिरासत में लिए गए व्यक्ति और जब्त की गई शराब को आरपीएफ पोस्ट आसनसोल (पश्चिम) लाया गया और बाद में बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरकारी रेलवे पुलिस स्टेशन आसनसोल को सौंप दिया गया।
यह सफल ऑपरेशन अवैध तस्करी को रोकने और रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखने में आरपीएफ, आसनसोल मंडल की सतर्कता और सक्रिय प्रयासों को दर्शाती है।















Users Today : 6
Users Yesterday : 37