आश्रय होम पर उपेक्षा आरोप, इलाज विवाद से उठा मानवीय सवाल

Facebook
Twitter
WhatsApp

आसनसोल :  आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के डिपो पाड़ा इलाके में स्थित 30 नंबर बोरो कार्यालय के समीप संचालित “आश्रय” नामक होम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। शनिवार को इस होम के इंचार्ज और प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए, जिससे इलाके में चर्चा और नाराजगी का माहौल बन गया। स्थानीय समाजसेवी भादुरी हारी ने आरोप लगाया कि होम में रहने वाले जरूरतमंद और असहाय लोगों की न तो समुचित देखभाल की जाती है और न ही समय पर इलाज की व्यवस्था की जाती है।

IMG 20250511 WA0050

भादुरी हारी ने बताया कि कुछ दिन पहले आश्रय होम में रह रहे एक व्यक्ति की पत्नी ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि उनके पति होम परिसर में गिर गए हैं, जिससे उनकी हड्डी टूट गई है। आरोप है कि इस गंभीर स्थिति के बावजूद होम प्रबंधन ने न तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया और न ही प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की। पीड़ित की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई।

IMG 20251220 WA0075

समाजसेवी की पहल से बची जान

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भादुरी हारी ने तत्काल स्थानीय पार्षद गोपा हालदार से संपर्क किया। पार्षद की सलाह पर घायल व्यक्ति को पहले आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां बेहतर इलाज संभव नहीं हो सका। इसके बाद भादुरी हारी अपने सहयोगियों के साथ घायल को चेलीडंगाल स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गईं, जहां आवश्यक उपचार कराया गया। इलाज के बाद अब पीड़ित की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

भादुरी हारी का कहना है कि उन्होंने मानवीय आधार पर यह कदम उठाया था और किसी तरह का श्रेय लेने की उनकी मंशा नहीं थी। लेकिन दुख की बात यह है कि अब आश्रय होम की इंचार्ज यह दावा कर रही हैं कि पूरा इलाज उन्होंने ही कराया और समाजसेवी का इसमें कोई योगदान नहीं रहा। भादुरी हारी ने इसे न सिर्फ अपमानजनक बल्कि असत्य बताया।

परिवार की चुप्पी से पीड़ा

भादुरी हारी ने यह भी कहा कि उन्हें सबसे अधिक पीड़ा इस बात की है कि जिस परिवार के लिए उन्होंने इतना प्रयास किया, वही परिवार अब उनके समर्थन में सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन इस तरह के व्यवहार से मन आहत होता है। इसके बावजूद वह भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद करती रहेंगी।

पार्षद ने भी जताई चिंता

इस पूरे मामले पर पार्षद गोपा हालदार ने भी आश्रय होम के प्रबंधन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब इस होम के संचालन को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगे हों। जब घायल व्यक्ति को होम में चोट लगी थी और इलाज नहीं कराया जा रहा था, तब भादुरी हारी के प्रयास से ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पार्षद ने यह भी कहा कि समाजसेवी महिला के योगदान को नकारना निंदनीय है।

पार्षद ने एक अन्य मामले का जिक्र करते हुए बताया कि आनंद सिंह नामक एक कर्मचारी को बिना किसी सुनवाई के अचानक काम से हटा दिया गया। उन्होंने इस संबंध में आश्रय होम के मालिक से संपर्क कर कोलकाता से आकर मामले को सुलझाने का आग्रह किया था, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया।

IMG 20240918 WA0025

प्रबंधन की चुप्पी

जब इस पूरे प्रकरण पर आश्रय होम की इंचार्ज का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो वह सामने नहीं आईं। पत्रकारों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। उनकी यह चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

जांच की मांग

स्थानीय लोगों और समाजसेवियों का कहना है कि प्रशासन को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। आश्रय होम जैसे संस्थानों का उद्देश्य असहाय और जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा, देखभाल और सम्मान देना होता है। यदि यहां लापरवाही और श्रेय की राजनीति होगी, तो यह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है।

फिलहाल, यह मामला मानवीय संवेदनाओं, जवाबदेही और पारदर्शिता से जुड़ा एक बड़ा सवाल बनकर उभरा है, जिस पर प्रशासन की भूमिका पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 2 2
Users Today : 5
Users Yesterday : 37