आसनसोल / कुल्टी : रविवार को कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लच्छीपुर काली मंदिर पाड़ा इलाके में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद पूरे इलाके के लिए दहशत का कारण बन गया। मामूली कहासुनी से उपजा यह झगड़ा कुछ ही पलों में इस कदर उग्र हो गया कि एक युवक को जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा। घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मोहल्ले में डीजे की तेज आवाज को लेकर पड़ोसियों के बीच पहले बहस हुई। आरोप है कि इसी दौरान रणजीत बाउरी और उसके कुछ साथियों ने पांचू दास नामक युवक पर अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों और हाथ-पैर से की गई बेरहमी भरी पिटाई में पांचू दास गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि युवक मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घायल युवक को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसकी स्थिति को बेहद गंभीर बताया। सिर में गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते डॉक्टरों ने बिना देरी किए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसे विशेष निगरानी में रखा गया है और लगातार इलाज जारी है।
खोपड़ी में फ्रैक्चर, ऑपरेशन अनिवार्य
पीड़ित की मां ने कुल्टी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि चिकित्सकों के अनुसार उनके बेटे की खोपड़ी की हड्डी टूट चुकी है। डॉक्टरों ने साफ कहा है कि सिर में प्लेट लगाकर ऑपरेशन करना जरूरी है, अन्यथा उसकी जान को गंभीर खतरा बना रह सकता है। परिवार के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं है। इलाज पर आने वाले भारी खर्च और बेटे की हालत को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं।
न्याय की गुहार, गिरफ्तारी की मांग
घटना से टूट चुकी मां ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने जैसे छोटे से मुद्दे को लेकर उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पुलिस से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह की त्रासदी का शिकार न बने।

पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी तेज
कुल्टी थाना पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इलाके में तनाव, शांति की अपील
घटना के बाद से नियामतपुर लच्छीपुर काली मंदिर पाड़ा और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजे बजाने को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक और खतरनाक रूप ले बैठा। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने, अफवाहों से दूर रहने और कानून को हाथ में न लेने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।















Users Today : 1
Users Yesterday : 37