जूनियर शूटिंग में अभिनव साव की स्वर्णिम सफलता, आसनसोल गौरवान्वित

Facebook
Twitter
WhatsApp

आसनसोल :  बुधवार को आसनसोल के लिए खेल जगत से गर्व का समाचार सामने आया, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के युवा निशानेबाज अभिनव साव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम जूनियर स्पर्धा में अभिनव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

IMG 20240918 WA0025

इस स्पर्धा में अभिनव साव ने संद्राता रॉय के साथ जोड़ी बनाकर भाग लिया। क्वालिफिकेशन राउंड से ही इस जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने शुरू से बढ़त बनाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मुकाबले में पश्चिम बंगाल की इस जोड़ी ने तमिलनाडु की मजबूत टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस इवेंट में कांस्य पदक कर्नाटक की टीम को मिला।

अभिनव साव की यह सफलता किसी एक दिन की मेहनत का परिणाम नहीं है। इससे पहले भोपाल में 11 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उस प्रतियोगिता में अभिनव ने कुल चार पदक जीतकर अपनी निरंतरता और मानसिक मजबूती का परिचय दिया।

नेशनल चैंपियनशिप में अभिनव को 10 मीटर एयर राइफल मेन जूनियर इंडिविजुअल स्पर्धा में रजत पदक मिला। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल मेन जूनियर टीम और 10 मीटर एयर राइफल मेन यूथ टीम स्पर्धाओं में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। मिक्स्ड टीम जूनियर इवेंट का स्वर्ण पदक मिलाकर नेशनल स्तर पर उनका पदक अभियान एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ के साथ संपन्न हुआ।

IMG 20250511 WA0050

अभिनव के इस प्रदर्शन पर वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. ढाल ने गहरी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि अभिनव जैसे युवा खिलाड़ी न केवल आसनसोल राइफल क्लब बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। उनके अनुसार, अभिनव देश के शीर्ष जूनियर शूटरों में गिने जाते हैं और भविष्य में उनसे और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद है।

गौरतलब है कि अभिनव साव पहले ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियन और जूनियर एशियन चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत के लिए कई पदक हासिल किए हैं, जिससे उनकी पहचान एक भरोसेमंद और प्रतिभाशाली निशानेबाज के रूप में बनी है।

IMG 20251224 WA0055

बुधवार को अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनव ने कहा कि आने वाला वर्ष उनके लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं उनके कार्यक्रम में शामिल हैं, जिनके लिए वे अभी से कड़ी मेहनत और अनुशासित अभ्यास में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हर टूर्नामेंट में देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

अभिनव के स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर ने भी उन्हें इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, उनके दादा-दादी और परिवार के अन्य सदस्य भी अभिनव की लगातार मिल रही सफलताओं से बेहद खुश हैं। आसनसोल के खेल प्रेमियों में भी इस उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

अभिनव साव की यह जीत एक बार फिर साबित करती है कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर छोटे शहरों से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराया जा सकता है।

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 1 7
Users Today : 0
Users Yesterday : 37