आसनसोल : भीषण ठंड और गिरते तापमान के बीच मानवता और सेवा भावना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री योग आनंद संस्थान की ओर से गुरुवार की शाम आसनसोल के बटतला बाजार क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड से जूझ रहे असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना रहा।

गुरुवार को शाम 5 बजे आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्थान के सदस्य, स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सड़क किनारे, फुटपाथों तथा बाजार क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि शीत ऋतु में ठंड से होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि समाज के कमजोर वर्ग को सर्दी से कुछ हद तक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि सेवा ही सच्ची साधना है और जरूरतमंदों की सहायता करना प्रत्येक सक्षम व्यक्ति और संस्था का नैतिक दायित्व है।
संस्थान के गुरुजी ने अपने संदेश में कहा कि ठंड के मौसम में एक कंबल किसी गरीब के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है। उन्होंने समाज के संपन्न वर्ग से आगे आकर इस प्रकार के सेवा कार्यों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि श्री योग आनंद संस्थान भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और मानवीय कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सदस्यों ने सेवा भावना के साथ अनुशासन और सौहार्द का परिचय दिया। कंबल वितरण पूरी व्यवस्था और शांति के साथ संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और आपसी संवेदना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों का कहना था कि सर्दी के मौसम में जब तापमान लगातार गिर रहा है, ऐसे समय में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे न केवल शारीरिक राहत मिलती है, बल्कि समाज में मानवता और करुणा की भावना भी प्रबल होती है।
श्री योग आनंद संस्थान के इस प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा कार्य केवल दायित्व नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम भी है।
श्री योग आनन्द संस्थान के आचार्य गुरु भगवंत शर्मा जी के नेतृत्व में इस संस्थान के सभी सदस्य विशेष कर , अशोक सिंह,दयानंद केसरी ,विकाश केडिया, दिलीप भगत ,सुरेश वर्णवाल, गणेश नाग, हरीश वर्णवाल, बासु वर्णवाल ,रूपेश साव तथा महिला सदस्य सानतना नाग, पार्वती, गुड़िया, माधुरी आदि के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23