पूर्व बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले की माधबडीही थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपये मूल्य के गोविंदभोग चावल चोरी मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने घटना के महज पांच दिनों के भीतर न केवल चोरी किए गए ट्रक को बरामद किया, बल्कि मुख्य चालक और उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और पेशेवर दक्षता एक बार फिर सामने आई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सनसनीखेज चोरी 20 दिसंबर की शाम को माधबडीही थाना क्षेत्र स्थित “बालाजी एग्रो प्रोडक्ट्स राइस मिल” से हुई थी। मिल से लगभग 500 बोरी उच्च गुणवत्ता वाले गोविंदभोग चावल को 12 चक्का ट्रक में लादकर केरल भेजा गया था। इस खेप की अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई थी। लेकिन ट्रक अपने निर्धारित गंतव्य पर पहुंचने के बजाय रास्ते से ही गायब हो गया, जिससे मिल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए।
कई दिनों तक ट्रक और चालक से संपर्क न होने पर राइस मिल मालिक ने माधबडीही थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सबसे पहले ट्रक की अंतिम लोकेशन, मोबाइल कॉल डिटेल्स और जीपीएस से जुड़े तकनीकी पहलुओं की गहन जांच शुरू की।
तकनीकी विश्लेषण और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक चालक मिलन दास ने अपने एक सहयोगी तापस शर्मा के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम की साजिश रची थी। पुलिस ने नदिया जिले के चाकदह इलाके से ट्रक चालक मिलन दास को गिरफ्तार किया, जबकि उसके सहयोगी तापस शर्मा को कृष्णनगर से दबोचा गया।
गिरफ्तारी के बाद जब दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हुगली जिले के बलागढ़ इलाके से चोरी हुआ 12 चक्का ट्रक बरामद कर लिया। इसके साथ ही लगभग 400 बोरी गोविंदभोग चावल भी बरामद की गईं, जिन्हें छिपाकर रखा गया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष 100 बोरी चावल पहले ही ठिकाने लगा दी गई थीं या किसी अन्य स्थान पर भेजी गई हैं। उनकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

शुक्रवार को दोनों आरोपियों को पूर्व बर्दवान के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से सहयोगी आरोपी तापस शर्मा के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की है, ताकि चोरी के पीछे के पूरे नेटवर्क और संभावित खरीदारों तक पहुंचा जा सके। वहीं ट्रक चालक मिलन दास की टीआई परेड कराने के लिए भी आवेदन दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद राइस मिल मालिक और स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं खाद्यान्न कारोबार में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से विश्वास बहाल हुआ है।
फिलहाल माधबडीही थाना पुलिस मामले की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी हुई है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस चोरी कांड से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा कर दिया जाएगा और शेष चावल भी बरामद कर लिए जाएंगे।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23