आसनसोल : खेल भावना, अनुशासन और तकनीकी कौशल का बेहतरीन संगम मंगलवार को उस समय देखने को मिला, जब देवाशीष घटक मेमोरियल ओपन जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप–2025 का भव्य समापन हुआ। जिले भर से आई विभिन्न ताइक्वांडो अकादमियों और विद्यालयों के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जौहर दिखाए।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने किक, पंच और आत्मरक्षा की बारीक तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और दर्शकों ने हर वर्ग में खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की। आयोजन का उद्देश्य न केवल प्रतिभाओं को मंच देना था, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देना रहा।

पदक तालिका में अपराजिता ट्रेनिंग सेंटर ने सर्वाधिक 10 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। टीम की सफलता में मैनेजर अनिता रानी की भूमिका सराहनीय रही, जिनके कुशल प्रबंधन और मार्गदर्शन से खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
दूसरे स्थान पर द मिशन स्कूल, रानीगंज की टीम रही, जिसने 9 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। टीम के कोच अनिल साव ने कहा कि निरंतर अभ्यास और अनुशासन ही इस सफलता की कुंजी है।

तीसरा स्थान माही ताइक्वांडो अकादमी को मिला। कोच जमुना दारलामी और टीम मैनेजर अविनाश झा के नेतृत्व में अकादमी ने 8 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अलावा दयानंद विद्यालय (एच.एस.), बुधा, आसनसोल ने चौथा स्थान प्राप्त किया। एस.एम. ताइक्वांडो अकादमी पांचवें, जी.आई. ताइक्वांडो अकादमी छठे और बर्नपुर ताइक्वांडो अकादमी सातवें स्थान पर रही। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का पालन करते हुए प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर सुनील ठाकुर और टेक्निकल ऑफिसियल धर्मेंद्र मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों, कोचों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों का निरंतर आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।















Users Today : 19
Users Yesterday : 23