आसनसोल : बुधवार दोपहर आसनसोल शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में गिने जाने वाले जीटी रोड स्थित ज्योति मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुरानी और जर्जर इमारत का छज्जा अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। छज्जे के मलबे की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक तेज आवाज के साथ इमारत का हिस्सा गिरने लगा। भारी मलबा सड़क पर बिखर गया, जिससे कुछ देर के लिए जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। आसपास मौजूद दुकानदार और ग्राहक दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत काफी पुरानी है और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं की गई थी। कई बार इसकी जर्जर हालत को लेकर शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
हादसे के दौरान छज्जे के साथ-साथ बिजली की हाई-टेंशन लाइन भी टूट गई, जिससे पूरे इलाके में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली के तार सड़क पर गिरने के कारण स्थिति और भी संवेदनशील हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले बिजली आपूर्ति को बंद कर सुरक्षित किया गया, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। इसके बाद मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इमारत अत्यंत जर्जर अवस्था में थी। उन्होंने कहा कि शहर में कई पुरानी इमारतें ऐसी हैं, जिनकी समय-समय पर जांच नहीं होती। इससे आम लोगों की जान को लगातार खतरा बना रहता है। प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ज्योति मार्केट और आसपास के इलाकों में कई पुरानी इमारतें हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती हैं। लोगों ने मांग की है कि नगर निगम द्वारा इन इमारतों का सर्वे कराकर या तो उनकी मरम्मत कराई जाए या फिर उन्हें गिराने की कार्रवाई की जाए।
घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, समय रहते पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल प्रशासन ने संबंधित भवन मालिक को नोटिस देने और इमारत की संरचनात्मक जांच कराने की बात कही है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस घटना के बाद प्रशासन चेतावनी को गंभीरता से लेगा और भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23