बराकर : सोमवार की सुबह बराकर के मनबेड़िया इलाके में तनावपूर्ण माहौल के साथ हुई, जब रविवार देर रात डीजे संगीत को लेकर दो गुटों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र की इस घटना ने पूरे इलाके की शांति भंग कर दी। झड़प में कई लोग घायल हुए, जबकि रातभर पुलिस को हालात काबू में रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मनबेड़िया शिव मंदिर से सटे बालुंकर क्षेत्र में रविवार को पिकनिक का आयोजन किया गया था। इस पिकनिक में शामिल दो अलग-अलग गुटों के बीच डीजे बजाने को लेकर पहले बहस शुरू हुई। शुरुआत में मामूली नोकझोंक समझी जा रही यह कहासुनी धीरे-धीरे उग्र रूप लेने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज आवाज में संगीत बजाने और उसे बंद करने की मांग को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
विवाद बढ़ते ही पिकनिक स्थल पर हाथापाई शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में आसपास की बस्ती तक फैल गई। रात का समय होने के कारण स्थिति और भयावह हो गई। दोनों गुटों की ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। अचानक भड़की हिंसा से स्थानीय लोग सहम गए और अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर ही दुबकने को मजबूर हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कुल्टी थाना के साथ बराकर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल को देखकर भीड़ को तितर-बितर करने में समय लगा। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। काफी प्रयासों के बाद देर रात हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस की तत्परता के चलते किसी बड़े जान-माल के नुकसान की घटना टल गई।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक इलाके में तनाव बना रहा। एहतियातन संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि झड़प में घायल लोगों का प्राथमिक इलाज कराया गया है। मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि डीजे बजाने की अनुमति थी या नहीं और किसकी लापरवाही से स्थिति बिगड़ी।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक स्थलों पर पिकनिक और डीजे कार्यक्रमों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश लागू किए जाएं। लोगों का कहना है कि मामूली बातों पर बढ़ती हिंसा समाज के लिए खतरे की घंटी है। सोमवार को दिनभर बराकर क्षेत्र में इसी घटना की चर्चा होती रही और शांति बनाए रखने की अपील की जाती रही।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23