दुर्गापुर : औद्योगिक नगरी दुर्गापुर में पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी जांच के दम पर एक चोरी के मामले का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। दुर्गापुर थाना पुलिस ने बेनाचिति के अन्नपूर्णा नगर इलाके में खाली मकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि तीनों आरोपी कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि पीड़ित के ही पड़ोसी हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह चोरी 26 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच की गई थी। अन्नपूर्णा नगर निवासी प्रेम कुमार वर्मा निजी कार्य से बाहर गए थे और घर में ताला लगाकर चले गए थे। कई दिनों तक घर बंद रहने का फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। जब 3 जनवरी को प्रेम कुमार वर्मा वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर की अलमारी टूटी हुई है और सामान बिखरा पड़ा है।
जांच करने पर पता चला कि घर से करीब 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती बर्तन और अन्य घरेलू सामान गायब हैं। घटना से परेशान होकर पीड़ित ने दुर्गापुर थाना अंतर्गत ए-जोन फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
पुलिस ने सबसे पहले आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ युवकों पर संदेह गहराया। पुलिस ने जब इन तीनों युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया, तो शुरुआत में वे टालमटोल करते रहे, लेकिन कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि प्रेम कुमार वर्मा कई दिनों तक घर पर नहीं रहने वाले हैं। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई और घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी, सोने-चांदी के गहने, बर्तन और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

इस सफल कार्रवाई के बाद इलाके में दुर्गापुर थाना पुलिस की काफी सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से न केवल चोरी का सामान बरामद हुआ, बल्कि अपराधियों की पहचान भी जल्दी सामने आ गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि घर लंबे समय के लिए खाली छोड़ते समय सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम करें, भरोसेमंद पड़ोसियों को जानकारी दें और यदि संभव हो तो सीसीटीवी या अलार्म सिस्टम का उपयोग करें।
इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि सतर्कता और तकनीक के सहारे अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है, वहीं आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा को लेकर और जागरूक होने की जरूरत है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23