आसनसोल : कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवा की एक सराहनीय मिसाल पेश करते हुए पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की आसनसोल शिल्पांचल शाखा ने गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सेवा कार्यक्रम आसनसोल के जीटी रोड स्थित संकट मोचन महावीर स्थान मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए।

इस सामाजिक आयोजन में पश्चिम बंगाल सरकार के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज कौशिक कुंडू, नगर निगम के बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा तथा मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ अभिभावक नथमल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि मौजूदा समय में रात का तापमान काफी नीचे चला गया है और ऐसे में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना एक अत्यंत मानवीय और पुण्य कार्य है। उन्होंने पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की आसनसोल शिल्पांचल शाखा के सभी सदस्यों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में आगे रहा है, चाहे गर्मी के मौसम में शीतल जल वितरण हो या अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण।
आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य लगातार होते रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से मंत्री मलय घटक एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से उतरीय पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने संस्था द्वारा पूरे वर्ष किए जाने वाले सामाजिक और सेवा कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों के साथ साझा की।
इस अवसर पर शाखा सचिव अनिल मोहनका सहित शंकर शर्मा, विजय मखारिया, आनंद अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनोज वैद्य, मनोज अग्रवाल, दीपू माखरिया, विजय सन्तोरिया, विकास भूत, आशीष केडिया और गोकुल अग्रवाल जैसे अनेक सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा के कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों और महावीर स्थान सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम से न सिर्फ जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली, बल्कि सामाजिक सेवा के प्रति लोगों को प्रेरणा भी मिली।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23