आसनसोल : 25 जनवरी 2026: यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा ट्रेनों एवं रेलवे परिसरों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के निरंतर प्रयासों के तहत, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपराध रोकथाम एवं जांच दस्ता (सीपीडीएस), आसनसोल के सहयोग से ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दिनांक 23 जनवरी 2026 को आरपीएफ पोस्ट सीतारामपुर एवं सीपीडीएस आसनसोल के अधिकारी एवं कर्मचारी स्टेशन परिसर में नियमित गश्त पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 03 के पास चलती हुई हावड़ा–अमृतसर मेल से एक संदिग्ध व्यक्ति को कूदते हुए देखा। नीले रंग का बैग लिए वह व्यक्ति हावड़ा छोर की ओर बढ़ा और सुरक्षा कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
संदिग्ध गतिविधि को भांपते हुए सतर्क सुरक्षा दल ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे रिले इंटरलॉकिंग केबिन, सीतारामपुर के पास उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से दो प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें एक एप्पल आईफोन एवं एक रियलमी एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है।

पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी पहचान रोशन मुखिया (उम्र 22 वर्ष), निवासी जिला सहरसा, बिहार के रूप में हुई। गिरफ्तार व्यक्ति को बरामद मोबाइल फोन एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), आसनसोल को सौंप दिया गया है।
पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत नियमित गश्त, निगरानी एवं विशेष सुरक्षा अभियानों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं विश्वास सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।















Users Today : 18
Users Yesterday : 23