कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि के बाद राज्य का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार को इसी सतर्कता के तहत कोलकाता के ऐतिहासिक अलीपुर प्राणि उद्यान में विशेष जांच अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) की विशेषज्ञ टीम ने यहां चमगादड़ों के रक्त और स्वैब नमूने एकत्र कर आरटी-पीसीआर जांच की प्रक्रिया शुरू की, ताकि संक्रमण के संभावित स्रोतों का पता लगाया जा सके।

रविवार तड़के यह अभियान चुपचाप और योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया गया। चिड़ियाघर के आम दर्शकों के लिए खुलने से पहले ही विशेषज्ञों ने नमूना संग्रह का कार्य समाप्त कर लिया, जिससे किसी तरह की अफरा-तफरी या भय की स्थिति उत्पन्न न हो। अधिकारियों के अनुसार, अलीपुर चिड़ियाघर परिसर में चमगादड़ों की संख्या अधिक होने के कारण इसे जांच के लिए महत्वपूर्ण स्थान माना गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर वन विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर यह सैंपलिंग कराई गई। इस पूरे अभियान में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) का भी सहयोग लिया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो निपाह वायरस के संदर्भ में चमगादड़ों की भूमिका को समझना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह वायरस प्रायः इन्हीं के माध्यम से फैलता है।
वन्यजीव मुख्य संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक संदीप सुंदरीयाल ने बताया कि चमगादड़ों को पकड़ने, उनका परीक्षण करने और उन्हें सुरक्षित रूप से वापस छोड़ने की पूरी प्रक्रिया कानूनी अनुमति और अंतरराष्ट्रीय जैव-सुरक्षा मानकों के तहत की गई। किसी भी स्तर पर जोखिम न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने में कुछ दिन लग सकते हैं। इस बीच रविवार को ही यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले दिनों में नदिया जिले सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इसी तरह का नमूना संग्रह किया जाएगा, ताकि संक्रमण के फैलाव की कड़ी को समय रहते तोड़ा जा सके।
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य में निपाह वायरस संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों संक्रमित नर्स बताई जा रही हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग और जांच अभियान को तेज कर दिया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि निपाह वायरस अत्यंत गंभीर और जानलेवा हो सकता है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। रविवार को जारी अपील में प्रशासन ने आम लोगों से सतर्क रहने, स्वच्छता का ध्यान रखने और अफवाहों से बचने को कहा है। साथ ही भरोसा दिलाया गया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।














Users Today : 18
Users Yesterday : 23