आसनसोल : गुरुवार को आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के प्रशासनिक ढांचे में व्यापक स्तर पर बदलाव किया गया। पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार सब-इंस्पेक्टर, लेडी सब-इंस्पेक्टर और आर्म्ड ब्रांच से जुड़े कुल 104 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह निर्णय जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी आधिकारिक आदेश (सीओ संख्या 296/2026) के अनुसार यह तबादला सूची 28 जनवरी 2026 को जारी की गई। आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी संबंधित अधिकारियों को बिना किसी विलंब के अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर योगदान देना होगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, इन अधिकारियों को आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, दुर्गापुर, हिरापुर, बाराबनी, कुल्टी, पांडवेश्वर, कांकसा, सालानपुर, रानीगंज, बुदबुद, फरीदपुर, सांकटोरिया, सिटी सेंटर, चौरंगी और कोक ओवन सहित कई थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके अलावा विभिन्न आउटपोस्ट और यूनिट स्तर पर भी अधिकारियों की नई तैनाती की गई है।
केवल थानों तक ही यह तबादला सीमित नहीं रहा, बल्कि एनटीएस, साइबर क्राइम थाना, ट्रैफिक गार्ड, विभिन्न आउटपोस्ट और इन्वेस्टिगेशन सेंटर में भी नए अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। इससे अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और साइबर अपराध से निपटने की क्षमता को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है।
तबादला आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें डीडी, एडीपीसी, आरओ वेलफेयर एडीपीसी, एसबी एडीपीसी, आसनसोल पुलिस लाइंस और महिला थाना शामिल हैं। महिला थानों में नई नियुक्तियों को महिलाओं की सुरक्षा और शिकायतों के त्वरित निपटारे की दिशा में अहम माना जा रहा है।

पुलिस प्रशासन ने तबादला किए गए सभी अधिकारियों के लिए समयसीमा भी तय कर दी है। आदेश के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक सभी अधिकारियों को अपने नए कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से योगदान देना होगा। साथ ही 1 फरवरी 2026 तक ई-मेल के माध्यम से योगदान रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रशासनिक रिकॉर्ड समय पर अद्यतन किया जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इतने बड़े पैमाने पर किए गए इस तबादले का मुख्य उद्देश्य थानों और यूनिट स्तर पर कार्यक्षमता बढ़ाना, निष्पक्ष पुलिसिंग को प्रोत्साहित करना और कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है। प्रशासनिक हलकों का मानना है कि इस बदलाव का सकारात्मक असर आने वाले दिनों में मैदानी स्तर पर देखने को मिलेगा।
स्थानीय स्तर पर यह तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि नए अधिकारियों की तैनाती से जहां एक ओर कार्यशैली में ताजगी आएगी, वहीं दूसरी ओर जनता को अधिक प्रभावी और जवाबदेह पुलिस सेवा मिलने की उम्मीद भी मजबूत होगी।














Users Today : 18
Users Yesterday : 30