
पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के हुड़ा क्षेत्र में रहने वाले ठेकेदार पार्थजीत महतो के लिए यह दिन अविस्मरणीय बन गया। सिर्फ 150 रुपये में खरीदी गई लॉटरी टिकट ने उनकी किस्मत बदल दी और देखते ही देखते वह करोड़पति बन गए। नागालैंड राज्य की प्रसिद्ध “डियर लॉटरी” के इस टिकट ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का इनाम दिलाया।
पार्थजीत ने हुड़ा के कुलगोड़ा इलाके में जाकर लॉटरी खरीदी थी। जब परिणाम घोषित हुआ और उनके टिकट पर प्रथम पुरस्कार निकला, तो उन्हें पहले यकीन नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही वास्तविकता समझ में आई, खुशी के साथ भय भी घर कर गया। उन्हें चिंता सताने लगी कि कहीं कोई उनसे टिकट न छीन ले या किसी प्रकार की अनहोनी न हो जाए।

डर के साये में थाने में गुजारी रात
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्थजीत ने तत्काल अपने बड़े भाई कृपासिंधु महतो को सूचना दी। दोनों ने एक परिचित की गाड़ी ली और बिना देरी किए सीधे हुड़ा थाने पहुंच गए। थाने में ड्यूटी ऑफिसर को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और एहतियात के तौर पर टिकट को मालखाने में सुरक्षित रखवा दिया।
इस दौरान विजेता भाई-बंधु पूरी रात थाने में ही रहे। सुरक्षा की चिंता इतनी प्रबल थी कि वे भूख-प्यास तक भूल गए।

पार्थजीत ने बताया, “मेरे पास बहुत पैसा नहीं था, इसलिए छोटे सरकारी ठेके लेकर गुजारा करता था। अब इस इनाम के बाद मैं बड़े ठेके लेने और अपने भविष्य को संवारने की योजना बना सकता हूं।”
लॉटरी ने जहां पार्थजीत के सपनों को नई उड़ान दी, वहीं इस अप्रत्याशित दौलत ने उन्हें नई चिंताओं से भी घेर लिया।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23