
आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले की आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। यह आदेश पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी द्वारा जारी किया गया। इस बड़े फेरबदल में कई थानों और चौकियों के प्रभारी अधिकारियों को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है।

तबादले के अनुसार, हिरापुर थाने के अधिकारी सौमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर को जमुड़िया थाने में पदस्थापित किया गया है। वहीं, बाराबनी थाने के अधिकारी मनोरंजन मंडल को अंडाल थाने भेजा गया है। अंडाल थाने के तनमय राय को हिरापुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानव घोष को एनटीपीएस थाने से पांडवेश्वर थाने में स्थानांतरित किया गया है। नसीरिन सुल्ताना को रूपनारायणपुर फांड़ी से एनटीपीएस थाने में भेजा गया है।

साकतोरिया फांड़ी के अधिकारी दिव्येंदु मुखोपाध्याय को बाराबनी थाने में नियुक्त किया गया है। उखड़ा फांड़ी के मोहम्मद मैनुल हक को कोकोवेन थाने भेजा गया है। आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के अधिकारी संजीव डे को दुर्गापुर थाने में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, बिधाननगर फांड़ी के शेख रियाजुद्दीन को साकतोरिया फांड़ी में तैनात किया गया है। दुर्गापुर सिटी सेंटर फांड़ी के करतार सिंह को पंजाबी मोड़ फांड़ी भेजा गया है।
ए-ज़ोन टॉप फांड़ी के शीतल नाग को आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट में स्थानांतरित किया गया है। कल्याणेश्वरी फांड़ी के अरुणाभ भट्टाचार्य को रूपनारायणपुर फांड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। सलानपुर थाने के ललटू कुमार पखिरा को कल्याणेश्वरी फांड़ी में भेजा गया है। आसनसोल साउथ पीएस के अधिकारी सुदीप्त विश्वास को दुर्गापुर सिटी सेंटर फांड़ी में स्थानांतरित किया गया है।

पांडवेश्वर थाने के रामजूर रहमान को ए-ज़ोन टॉप फांड़ी भेजा गया है। दुर्गापुर महिला थाने की शिउली मंडल को उखरा फांड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। कोकोवेन थाने के मिहिर कुमार डे को दुर्गापुर बिधाननगर भेजा गया है।
पुलिस विभाग में सुधार की कोशिश
यह तबादला आदेश पुलिस प्रशासनिक सुधार और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। अधिकारियों की नई तैनाती से क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23