57 लाख की चोरी से सनसनी, 500 के 114 बंडल पर चोरों का हाथ

Facebook
Twitter
WhatsApp

IMG 20250401 WA0024

IMG 20250421 WA0051

पांडवेश्वर :  फरीदपुर थाना अंतर्गत वनग्राम गांव में 57 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चोरी की यह वारदात अप्रैल महीने में घटित हुई थी, लेकिन मानसिक तनाव और असमंजस के कारण अब जाकर फरीदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता अनिमेष चटर्जी ने इस गम्भीर घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिमेष चटर्जी और उनके कुछ परिचितों ने बालू घाट की निविदा में भाग लेने के उद्देश्य से एक गोष्ठी बनाई थी और आपसी योगदान से 57 लाख रुपये एकत्र किए थे। यह पूरी रकम 500 रुपये के नोटों के 114 बंडलों के रूप में थी। इन पैसों को गोष्ठी के ही सदस्य गोपीनाथ सूत्रधर को सुरक्षित रखने के लिए सौंपा गया था।

IMG 20240918 WA0025

अनिमेष के अनुसार, 5 अप्रैल को गोपीनाथ सूत्रधर को यह धनराशि दी गई थी। इसके बाद 16 अप्रैल को वह सपरिवार पुरी भ्रमण पर निकल गए। गोपीनाथ भी उनके साथ यात्रा पर गया था। जब वे 22 अप्रैल की रात करीब साढ़े 12 बजे पुरी से वापस लौटे, तो कुछ ही समय बाद गोपीनाथ सूत्रधर ने फोन कर बताया कि उसके घर का ताला और अलमारी टूटी हुई है और सारी राशि चोरी हो गई है।

WhatsApp Image 2024 07 12 at 13.27.59

पुलिस के अनुसार, चोरी की गई राशि का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चोरी किसने की और कैसे की, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। मामले की जांच फरीदपुर थाना पुलिस द्वारा गंभीरता से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए जांच तेज की गई है।

IMG 20250313 WA0075

स्थानीय लोगों में इतनी बड़ी चोरी को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल है। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 0 2
Users Today : 22
Users Yesterday : 23