
आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आसनसोल स्थित रवींद्र भवन में एक विशेष ट्रैफिक अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया,

जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही ट्रैफिक नियमों की समझ विकसित कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना था।

आयोजन में छात्रों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, ज़ेब्रा क्रॉसिंग के सही उपयोग, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक लाइट के संकेतों की पहचान जैसे अहम विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा ट्रैफिक हीरो बने और अपने परिवार व समाज को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित करे।”बच्चों में इस शिविर को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उन्हें ट्रैफिक जागरूकता से संबंधित क्विज़ प्रतियोगिता, टॉय ट्रैफिक मॉडल और पोस्टरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

इसके अलावा डेमो सेशन भी आयोजित किए गए, जिनमें सड़क पर चलने के सही तरीके, वाहन के संकेत और दुर्घटना से बचाव के उपायों पर व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।शिक्षकों और उपस्थित ट्रैफिक अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाएं, तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी।आसनसोल ट्रैफिक विभाग की यह पहल न केवल बच्चों में जागरूकता लाने में सफल रही, बल्कि पूरे समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी छोड़ गई कि सुरक्षा का पहला कदम जानकारी और अनुशासन है।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23