
मुर्शिदाबाद : विधानसभा चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना अंतर्गत निश्चिंदपुर इलाके में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सिराज मंडल बताया गया है,

जो डोमकल के निश्चिंदपुर इलाके का निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिला पुलिस की विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डोमकल थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने गोराईमारी इलाके में छापेमारी की और इस अवैध हथियार निर्माण केंद्र का खुलासा किया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक राइफल और उसकी तीन राउंड गोलियां, चार पाइपगन और उसकी नौ राउंड गोलियां, 12 अधूरे पाइपगन, एक खाली कारतूस, दो हाइड्रोलिक पाइप, पांच सामान्य पाइप, दो ड्रिल मशीन, एक कटिंग मशीन, दो डाइस, दो हैकसॉ ब्लेड और हथियार बनाने के कई अन्य उपकरण जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपी को बहरमपुर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यह आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों का उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव में किया जा सकता था।इसी रात पुलिस ने जालंगी थाने के घोषपाड़ा इलाके में भी छापेमारी कर बिप्लब सरकार नामक युवक को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से एक 7 एमएम की पिस्तौल, दो राउंड गोलियां और दो खाली मैगजीन बरामद की गई हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार यह एक संगठित अवैध हथियार गिरोह हो सकता है, जो चुनाव से पहले सक्रिय हो गया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा रही है।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23