
सालानपुर : ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं मोहनपुर सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयास से अवैध कोयला तस्करी पर एक बड़ा प्रहार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडीह लोहट मोड़ के समीप छापेमारी कर 55 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया गया। हालांकि, मौके पर ट्रक चालक भागने में सफल रहा। जब्त ट्रक को सालानपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और ईसीएल ने ट्रक मालिक एवं चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार, ईसीएल सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में एक ट्रक अवैध रूप से कोयला लादकर परिवहन कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद सीआईएसएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर सामडीह लोहट मोड़ के समीप उक्त ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में लदे कोयले का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके आधार पर कोयले को जब्त कर लिया गया।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अवैध कोयला खनन एवं तस्करी के मामलों पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के पश्चात ईसीएल सुरक्षा विभाग ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। बीते दो दिनों में विभाग ने क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है।
जब्त ट्रक को ईसीएल के हवाले कर दिया गया है, जबकि सालानपुर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में अवैध खनन व तस्करी के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता को और अधिक बल दिया है। ईसीएल का यह सख्त रुख अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।















Users Today : 22
Users Yesterday : 23