

अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा फाड़ी इलाके में शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर किए गए एक साधारण से कमेंट ने देखते ही देखते तनावपूर्ण और हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच शुरू हुए इस विवाद में एक युवक ने हथियार तक निकाल लिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक आग्नेयास्त्र और एक राउंड कारतूस बरामद किया है।घटना उखड़ा से आमलौका जाने वाली एरोसिटी रोड पर रात करीब साढ़े दस बजे घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 से 20 वर्ष के बीच की उम्र वाले युवकों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बहस शुरू हुई। एक युवक द्वारा डाले गए पोस्ट पर दूसरे ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे मामला गरमाया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के अन्य दोस्त भी मौके पर पहुंच गए और आपसी कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।झगड़ा इतना बढ़ गया कि अचानक एक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाल ली और हवा में लहराने लगा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही उखड़ा फाड़ी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तीन युवकों — विकास कुमार कुर्मी, बलराम कुमार चौहान, और शुभम कुमार महतो — को मौके से हिरासत में ले लिया।पुलिस को तलाशी के दौरान इन युवकों के पास से एक आग्नेयास्त्र और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार विकास कुमार कुर्मी पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के 7/9 पिट छोड़ा का निवासी है, जबकि बलराम और शुभम दुर्गापुर फरीदपुर थाना अंतर्गत ओल्ड झाझरा कॉलोनी के रहने वाले हैं।तीनों आरोपियों को शनिवार को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने रिमांड की अर्जी दी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन युवकों के पास हथियार कहां से आया, उनका मकसद क्या था और इस झगड़े की जड़ में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

स्थानीय निवासियों ने इस घटना को अत्यंत चिंताजनक बताया है और युवाओं में बढ़ती हिंसा की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा और पूरे नेटवर्क की छानबीन की जाएगी।एक मामूली सोशल मीडिया कमेंट से शुरू हुआ विवाद आग्नेयास्त्र तक पहुंच गया, जिसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कैसे हथियार इतनी आसानी से युवाओं तक पहुंच रहे हैं। पुलिस की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई, पर यह घटना कानून-व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों पर गंभीर प्रश्नचिन्ह छोड़ गई है।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23