
मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल की साइबर अपराध शाखा ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात जामताड़ा गैंग के तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों पर देशभर में वित्तीय धोखाधड़ी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप है। बहरमपुर साइबर थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से 100 एटीएम कार्ड, 60 बैंक पासबुक, 5 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान झारखंड के देवघर जिले के निवासी सलामुद्दीन अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी और नियाज अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन तीनों को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना क्षेत्र से एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी हाल ही में बहरमपुर के राजधरपाड़ा इलाके से पकड़े गए मुखलेस हुसैन की निशानदेही पर हुई। मुखलेस पर आरोप है कि वह जालसाजों को फर्जी बैंक खातों की व्यवस्था उपलब्ध कराता था।

पूछताछ के दौरान मुखलेस ने खुलासा किया कि उसका सीधा संबंध झारखंड के इन तीनों मुख्य आरोपियों से है। इसके बाद बहरमपुर साइबर थाना की टीम ने डोमकल थाना क्षेत्र में दबिश देकर तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी एक सुनियोजित गिरोह के तहत फर्जी दस्तावेजों पर खाते खुलवाकर एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक का दुरुपयोग कर रहे थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों लोगों को कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर ठगते थे। वे ओटीपी, एटीएम पिन या इंटरनेट बैंकिंग डिटेल लेकर लोगों के खातों से रकम उड़ाते थे। ठगी से प्राप्त राशि को वे फर्जी खातों के माध्यम से निकालते और उसे ट्रेस करना मुश्किल बना देते थे।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रासप्रीत सिंह ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अब तक देश के कई राज्यों में लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरफ्तारी के बाद साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा।”
गिरफ्तार आरोपियों को आज बहरमपुर अदालत में पेश किया गया, जहाँ पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी दी है ताकि आगे की पूछताछ में पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस अब साइबर अपराध के मामलों को लेकर सतर्क और सक्रिय हो चुकी है, और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए अभियान तेज किया जाएगा।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23