
आसनसोल : शनिवार को आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सतईसा मोड़ पर हुई दिनदहाड़े डकैती कांड का पुलिस ने मात्र चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया। इस वारदात में चावल व्यवसायी के कर्मचारियों से 11 लाख रुपये से अधिक की राशि लूटी गई थी। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। रविवार को आसनसोल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल) ध्रुव दास ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

डीसी ध्रुव दास ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस की विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। लगातार छापेमारी और निगरानी के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल बर्नवाल उर्फ सनी, अभिषेक प्रसाद, श्रवण मंडल और दीपांकर विश्वास हैं। इनमें से राहुल बर्नवाल, श्रवण मंडल और दीपांकर विश्वास नियामतपुर के निवासी हैं, जबकि अभिषेक प्रसाद का घर जामुरिया में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिषेक प्रसाद पहले से ही एक हत्या के मामले में वांछित था।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्तौल और दो लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। शेष राशि की बरामदगी और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। डीसी ध्रुव दास ने बताया कि डकैती की योजना सुनियोजित थी और कर्मचारियों की दिनचर्या पर पहले से नजर रखी जा रही थी।
प्रेस वार्ता में एसीपी विश्वजीत नसकर, आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार और आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई थी। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि व्यस्त सड़कों और व्यापारिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की वारदात दोबारा न हो। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा तथा अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के लिए चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी।
यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और सतर्कता का परिणाम है, जिसने महज एक दिन में डकैती कांड की गुत्थी सुलझाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23