
आसनसोल : मंगलवार को कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी पुलिस ने एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा करते हुए छिनतई के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी साधु के वेश में महिलाओं को भ्रमित कर उनका आभूषण चुराने का काम कर रहे थे। विशेष बात यह रही कि पकड़े गए चारों आरोपी उत्तराखंड और हरियाणा के रहने वाले हैं, और इलाके में घूम-घूमकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आलम नाथ, अर्जुन नाथ, सरजू सिंह और मनोहर नाथ हैं। इनमें से कुछ उत्तराखंड के निवासी हैं, जबकि कुछ हरियाणा के सोनीपत जिले से ताल्लुक रखते हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, झारखंड निवासी कृष्णा बाउरी सोमवार को अपने पति और बच्चों के साथ 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा करने आई थीं। पूजा संपन्न कर लौटते समय जब परिवार दामागड़िया रेल ब्रिज के पास पहुँचा, तभी साधु का वेश धारण किए चार लोगों ने “आशीर्वाद” देने के बहाने महिला को रोका और उसके गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर एक चार पहिया वाहन में बैठकर कोलकाता की दिशा में फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी पुलिस हरकत में आई। पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की बदौलत पता चला कि जिस वाहन में आरोपी सवार थे, वह झारखंड की ओर लौट रहा है। इसके बाद पुलिस ने मेलेकोला इलाके में वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया और चारों आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा।पुलिस ने बताया कि चारों को मंगलवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया है।

न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका संबंध किसी बड़े अपराध गिरोह से तो नहीं है।पुलिस का कहना है कि यह कोई एकल मामला नहीं हो सकता। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित गिरोह है जो महिला श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर धार्मिक स्थलों पर छिनतई की वारदात को अंजाम देता है। मामले की जांच जारी है।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23