अंडाल : सोमवार को बैंक धोखाधड़ी के बड़े मामले में पुलिस ने पहली सफलता हासिल की। फरीदपुर थाना की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक को करीब एक करोड़ तीन लाख रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रसेनजीत घोष है, जो पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिप्ता गांव का निवासी है।
यह मामला 1 फरवरी को सामने आया था, जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के रीजनल बिजनेस ऑफिस, आसनसोल के आरएम आनंद कुमार पिंकू ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सात आरोपित – चंदन कुमार ठाकुर, प्रसेनजीत घोष, चैताली बाउरी, गौतम चटर्जी, अजित पासवान, कार्तिक बागदी और खदीजा बेगम जमादार – ने इच्छापुर शाखा में सैलरी अकाउंट खुलवाया था।
खाते खुलवाने के लिए इन सभी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप और नौकरी से जुड़े अन्य दस्तावेज बैंक में जमा किए थे। इसके आधार पर उन्होंने पर्सनल लोन प्राप्त किया। बाद में जांच में पता चला कि सातों ही लोग सरकारी कर्मचारी नहीं थे और बैंक में जमा किए गए दस्तावेज पूरी तरह फर्जी थे। इस धोखाधड़ी से बैंक को एक करोड़ तीन लाख इक्यासी हजार सात सौ बारह रुपये का नुकसान हुआ।
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 406 और 34 के तहत केस दर्ज किया था और गहन जांच शुरू की थी। इस बीच आसनसोल-दुर्गापुर के एसीपी (अंडाल डिवीजन) पिंटू साहा ने बताया कि गिरोह के सदस्य प्रसेनजीत घोष को गिरफ्तार कर रविवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आगे की जांच के लिए उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसीपी साहा ने यह भी कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने कई महीनों तक योजनाबद्ध तरीके से बैंक अधिकारियों को गुमराह किया और कर्ज की रकम निकालकर फरार हो गए।
पुलिस का मानना है कि यह संगठित गिरोह बैंक धोखाधड़ी में शामिल है और इसके तार अन्य जगहों से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
यह गिरफ्तारी बैंक और आम जनता को राहत देने वाली मानी जा रही है, क्योंकि हाल के दिनों में वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाकर इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी हैं।

















Users Today : 22
Users Yesterday : 23