
दुर्गापुर : पश्चिम बर्दवान के कमलपुर स्थित दशरबाँध इलाके में रविवार को राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई जब तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल नायक का शव उनके ही फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या है, जबकि पुलिस ने कहा है कि वास्तविक स्थिति फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
आक्रोशित जनता की जांच की मांग
शनिवार शाम से ही घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में फार्महाउस के बाहर जमा हुए और नारेबाजी करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उनका कहना है कि निखिल नायक को राजनीतिक साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की।

फोरेंसिक टीम की बारीक पड़ताल
रविवार देर शाम तीन सदस्यीय फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुँची। दुर्गापुर थाने के अधिकारियों के साथ उन्होंने पूरे फार्महाउस की तलाशी ली। टीम ने उस जगह से चावल और अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के नमूने एकत्र किए, जहाँ शव मिला था। साथ ही, उस रस्सी की लंबाई और मजबूती का परीक्षण किया गया जिससे नायक कथित रूप से लटकाए गए थे। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई ताकि आगे की जांच में सबूतों का सही उपयोग हो सके।
परिवार और समर्थकों में शोक की लहर
निखिल नायक की मौत की खबर से उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके करीबी लोगों ने बताया कि वे हमेशा पार्टी और मजदूर आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहते थे। इस अचानक हुई मौत ने सभी को अवाक कर दिया है। पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की सफाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई भी ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या और हत्या दोनों ही कोणों से जांच के दायरे में है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।














Users Today : 22
Users Yesterday : 23