आसनसोल : आसनसोल में रविवार को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूम से भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा इसकॉन की ओर से निकाली गई l यह रथ यात्रा आसनसोल के बुधा मैदान से शुरू होकर गोराई रोड होते हुए हटन रोड से होकर जि टी रोड होते हुए वापस बुधा मैदान पंहुची l इस रथ यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी l सभी रथ की रस्सी खींचकर खुद को धन्य महसूस कर रहें थे l

आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने भी यँहा प्रभु के गुजरने वाले सड़क को साफ किया और रथ के रस्सी खींचे l रथ पर भगवान जगरनाथ, बलभद्र और मां सुभद्रा विराजमान थी l इस दिन भक्त झूमते गाते प्रभु के रथ यात्रा में शामिल हुए















Users Today : 5
Users Yesterday : 37